
9 kg biscuits seized from spicejet plan at rajiv gandhi International airport hyderabad
अजमेर प्रधान डाकघर में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरिज-3 की बिक्री शुरू की गई है। इसमें निवेश पर ढाई प्रतिशत वार्षिक ब्याज देय होगा। सीनियर पोस्ट मास्टर बनवारी लाल के अनुसार सोने में निवेश करने वालों के लिए दीपावली का यह अनुपम उपहार है।
निवेशक वित्तीय वर्ष में 1 ग्राम से 500 ग्राम तक राशि के यह बॉन्ड खरीद सकता है। इस सीरिज में 1 ग्राम सोने की दर 2957 रुपए रखी गई है।
इस हेतु निवेशक के केवाईसी (ग्राहक को जानो) दस्तावेज जैसे-आधार कार्ड, पेन कार्ड, टेन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि अनिवार्य है।
oldबॉंन्ड की बिक्री 2 नवम्बर तक जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि पिछली सीरिज में अजमेर डाक मंडल ने 301 गोल्ड बॉंन्ड ब्रिकी करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। old
Published on:
26 Oct 2016 09:19 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
