5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : आजादी के 76 साल बाद अजमेर बस स्टैंड की बदलेगी सूरत, 20 करोड़ की मिली सैद्धांतिक सहमति

Rajasthan News : खुशखबर। अजमेर बस स्टैंड का जीर्णोद्धार होगा। आजादी के 76 साल बाद अजमेर बस स्टैंड की सूरत बदलेगी। इसके लिए 20 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक सहमति मिली है।

2 min read
Google source verification
vasudev_devnani_3.jpg

Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani

Good News : खुशखबर। अजमेर बस स्टैंड का जीर्णोद्धार होगा। आजादी के 76 साल बाद अजमेर बस स्टैंड की सूरत बदलेगी। इसके लिए 20 करोड़ रुपए की सैद्धांतिक सहमति मिली है। इस राशि से बस स्टैंड का नवनिर्माण, वर्कशॉप को शिफ्ट कर जयपुर रोड पर करना और बस स्टैंड पर अत्याधुनिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित और अन्य अधिकारियों के साथ बस स्टैंड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार ने अजमेर बस स्टैण्ड का पुनरुद्धार प्रस्तावित है। इसके लिए वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी होगी। कंसलटेंसी फर्म द्वारा प्रजेंटेशन दिया जा चुका है।

अजमेर के केन्द्रीय बस स्टैण्ड को पूरी तरह नए रूप में विकसित किया जाएगा। यहां स्थित वर्कशॉप को जयपुर रोड़ पर शिफ्ट कर खाली हुए स्थान का उचित उपयोग प्रस्तावित है ताकि रोड़वेज को अतिरिक्त आमदनी हो सके।

सुरक्षा के भी पर्याप्त बंदोबस्त होंगे

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बताया कि वर्तमान भवन के स्थान पर नया बस टर्मिनल, स्टैण्ड, नया टैम्पो स्टैण्ड, पार्किंग, फूड कोर्ट, व्यावसायिक भवन, आने-जाने के अलग-अलग मार्ग सहित अन्य सुविधाएं भी नए बस स्टैण्ड पर प्रस्तावित है। इस बस स्टैण्ड में सुरक्षा के भी पर्याप्त बंदोबस्त किए जाएंगे। पैदल चलने वालों के लिए अलग से फुटपाथ होगा। यहां पेट्रोल पम्प, बैंक भवन, एटीएम, फूड कोर्ट सहित अन्य प्रावधान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Good News : रेलवे की नई सुविधा, टनकपुर से दौराई के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन



विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने निर्देश दिए कि बस स्टैंड को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की विस्तृत योजना तैयार की जाए। जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय व राज्य से बाहर जाने वाली बसोंके लिए अलग अलग प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। प्रथम तल पर रोडवेज प्रशासन का कार्यालय स्थापित किया जाएगा। यहां ड्राइवर व कंडक्टर सहित अन्य स्टाफ के लिए विश्राम, भोजन, ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।



वासुदेव देवनानी ने बताया कि बेसमेंट में पार्किंग होगी, जबकि छत पर सोलर पैनल लागए जाने का प्रावधान किया जाएगा। भवन को आगामी पचास साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा।



देवनानी व कलेक्टर दीक्षित ने बस स्टैंड के साथ जुडे़ हुए वर्कशॉप का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिए कि इसे जयपुर रोड स्थित रोडवेज की भूमि पर शिफ्ट किया जाए, ताकि बस स्टैंड का सम्पूर्ण विस्तार सम्भव हो सके।

यह भी पढ़ें - राजस्थान की इन 2 हस्तियों को मिला सम्मान, जानें जया किशोरी ने PM MODI से क्या कहा


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग