
Ajmer High Security Jail-हार्डकोर कैदी से वसूली करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
जोधपुर/ अजमेर.(Ajmer Crime News)
अजमेर के घूघरा घाटी स्थित हाइसिक्योरिटी जेल में जोधपुर जिले के हार्डकोर कैदी से डरा-धमकाकर साठ हजार रुपए वसूलने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर को जोधपुर की बोरानाड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाने के उप निरीक्षक संतोष कुमार के अनुसार प्रकरण में जयपुर के ब्रह्मपुरी थानान्तर्गत अजमेर रोड निवासी हिस्ट्रीशीटर दीपक गुर्जर पुत्र रतीराम को अलवर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लाया गया। उससे हाइसिक्योरिटी जेल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर अवैध वसूली के संबंध में पूछताछ की गई। बाद में रविवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।
पत्नी के खाते में जमा करवाई रकम
जोधपुर का हार्डकोर अपराधी भाटेलाई पुरोहितान निवासी कैलाश मांजू अजमेर की हाइसिक्योरिटी जेल में बंद है। उसके रिश्तेदार प्रदीप कुमार बिश्नोई ने गत 10 अक्टूबर को बोरानाड़ा थाने में आतिश व दीपक गुर्जर के खिलाफ अवैध वसूली करने का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि हाइसिक्योरिटी जेल में बंद रहने के दौरान दोनों आरोपियों ने मांजू को धमकाया था। फिर रिश्तेदार प्रदीप के व्हाट्सएप पर आरोपी ने फोटो भेजकर पत्नी के बैंक खाता नम्बर दिए थे, जिसमें रिश्तेदार ने साठ हजार रुपए जमा कराए थे।
Read More-पाक नागरिक ने बनाया धोखाधड़ी का शिकार
Published on:
18 Nov 2019 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
