14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध रूप से लगा कॉलोनी का बोर्ड हटाया, बीर व दांता में भी अवैध कब्जे ध्वस्त

अजमेर विकास प्राधिकरण ने की कार्रवाई -बकरा मंडी, बीर व दांता में जेसीबी से ध्वस्त किए अतिक्रमण अजमेर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को एकसाथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण व अवैध रूप से लगे कॉलोनी के बोर्ड को हटवाया। खेतों में तारबंदी व बाड़ लगाकर मुख्य रास्तों को जेसीबी से खोला गया।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Nov 07, 2023

अवैध रूप से लगा कॉलोनी का बोर्ड हटाया, बीर व दांता में भी अवैध कब्जे ध्वस्त

अवैध रूप से लगा कॉलोनी का बोर्ड हटाया, बीर व दांता में भी अवैध कब्जे ध्वस्त

अजमेर विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को एकसाथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण व अवैध रूप से लगे कॉलोनी के बोर्ड को हटवाया। खेतों में तारबंदी व बाड़ लगाकर मुख्य रास्तों को जेसीबी से खोला गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मामूली झड़पें भी हुईं। इस दौरान एडीए का पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।

कार्यवाहक तहसीलदार व अतिक्रमण प्रभारी सुभाष गुप्ता ने बताया कि ताराचंद की कॉलोनी का बोर्ड हटाया। इसी प्रकार दौराई बकरा मंडी के पीछे अवैध रूप से नवाब अली स्टार कॉलोनी के नाम से लगे बोर्ड हटाए। संबधित पक्षकार को एडीए में आकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने को पाबंद किया है। टीम में महिला गिरदावर सुरेश बाला व सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

बीर में नहर की भूमि पर था कब्जा

अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से गई टीम को ग्राम बीर में गैरमुमकिन नहर की भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली। इस पर टीम मौके पर पहुंची। यहां पर मौजूद राजेन्द्र प्रसाद ने भूमि को लेकर उपखंड अधिकारी के समक्ष प्रकरण विचाराधीन होना बताया। इसी प्रकार एडीए की स्वामित्व की एक भूमि पर झोंपड़ी व कुछ सामान डालकर कब्जा किया गया था जिसे जेसीबी से हटाया गया।

संबंधित पक्षकार को एडीए में दस्तावेज लेकर आने को पाबंद किया। प्राधिकरण ने मामले की जांच शुरू कर दी है।दांता में मोरी का विवाद

अजमेर विकास प्राधिकरण को दांता में गैरमुमकिन मोरी पर कब्जे की शिकायत मिलने पर प्राधिकरण की टीम ने मौके पर मोरी की जमीन पर तारबंदी व पिलर लगा कर कब्जा पाया। पुलिस की मौजूदगी में राजस्व रिकार्ड अनुसार मोरी की 13 फीट चौड़ाई पर कब्जा हटवाया। काश्तकार श्योजी, जगदीश की पत्नी शंन्नु मौके पर पाए गए। मोरी की चौड़ाई छोड़ने की समझाइश कर मोरी खाली कराई गई। पुलिस की मौजूदगी में मामूली झड़पें हुई लेकिन बाद में कब्जे हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्वक ढंग से पूरी की गई।