3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्यावर: नहीं कांपा इस मां का कलेजा, जिगर के टुकड़े को दागा गर्म सरिए से

कुपोषित बच्चे को बचाने के लिए भोपा ने दी थी सलाह। गर्म सरिए से पेट पर त्रिशूल का निशान बनाया मां ने।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

Sep 11, 2016

ajmer

child burn iron rodd mother hospital admit

एक मां ने अपने कुपोषित बच्चे को बचाने के लिए भोपा के चक्कर में आकर मासूम को सरियों से दाग दिया। मासूम के पेट पर गरम सरियों से तीन बार दागा गया है।

उसके पेट पर त्रिशूल के दागने का निशान बन गया है। इसके बाद भी मां ने मासूम को चिकित्सकों को दिखाने की बजाए बंगाली झोला झाप डॉक्टर व भोपों के चक्कर में पड़ी रही। मामला बिगडऩे के बाद बगड़ी कलालिया से मासूम को लेकर उसकी मां अमृतकौर चिकित्सालय पहुंची। यहां मासूम को भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।

कालाकोट (रायपुर) निवासी ओमसिंह गुजरात में नौकरी करता है। उसका एक वर्षीय बेटा बालवीर उर्फ बलवीर कुछ माह से कुपोषण का शिकार है। मासूम बलवीर के पेट में आए दिन दर्द की शिकायत रहने के कारण भोपा ने विमला को उपाय बताया।

विमला ने घर आकर गरम सरिए से एक वर्षीय बलवीर के पेट पर त्रिशूल के तीन निशान बनाते हुए उसे दाग दिया। इसके बाद मामला बिगड़ा तो वह उसे लेकर रायपुर व बाद में बगड़ी कलालिया पहुंची।

लेकिन वहां चिकित्सक ने तुरन्त अजमेर या ब्यावर भर्ती करवाने की सलाह दी। इसके बाद विमला मासूम को लेकर अमृतकौर पहुंची। अब मासूम पर नर्सिंग स्टाफ नजर रखे हुए है।

ये भी पढ़ें

image