श्रीनगर (अजमेर). कस्बे की खारी कुई के पास कार्तिक स्नान कर रही महिलाये कल मंगलवार को एक अनूठी पहल के साथ ठाकुरजी ओर तुलसी का विवाह धूमधाम और ढोल नगाड़ों की थाप पर कराया जायेगा। जानकारी देते हुए लालीदेवी सोनी और प्रेमदेवी मूंदड़ा ने बताया कि सभी महिलाओं ने एक नई सोच के साथ विवाह कराने की योजना बनाई। महिलाओं ने विवाह से पूर्व आयोजित होने वाली सभी रस्मे पूरी की। महिलाओं ने खारी कुई पर मंगल गीत गाये और खुशी मनाते हुए नृत्य किया। महिलाओं ने इसके साथ ही एक दिन पहले हाथों में मेहंदी रचाते हुए मूंग हाथ मे लेने, पीठी आदि रस्में पूरी की। विवाह कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह तीन महिलाएं चारभुजानाथ मंदिर से कलश लेकर विवाह प्रांगण स्थान पर पहुचेगी। इस दौरान हवन यघ्य का भी कार्यक्रम होगा। ठाकुरजी की बारात रघुनाथ मंदिर से प्रारम्भ होकर खारी कुई स्थित शिव मंदिर स्थान पर पहुचेगी। जहा सभी बारातियों का तुलसी जी परिवार के सदस्यों द्वारा अल्पाहार देकर भव्य स्वागत किया जायेगा। महिलाओं द्वारा तुलसी विवाह कन्यादान में वस्त्र, आभूषण और बर्तन भी दिए जाएंगे।