
देखो, नरेगा में फर्जीवाड़ा, अधिकारी निलम्बित
अजमेर. महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों का जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर की ओर से निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई जगह अनियमिताएं पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माथुर ने बताया कि मंगलवार को जिले में विभिन्न महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत न्यारा के प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस पंचायत के कार्यो में गम्भीर अनियमितता एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरतने तथा पर्यवेक्षणीय लापरवाही पाए जाने के कारण ग्राम विकास अधिकारी गणपतलाल खींची एवं कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार को निलम्बित किया गया। गणपतलाल खींची का मुख्यालय पंचायत समिति पीसांगन एवं नरेन्द्र गुर्जर का मुख्यालय पंचायत समिति श्रीनगर किया गया। सहायक अभियन्ता आर.डी. गुर्जर को राजस्थान सेवा नियम 17 के तहत आरोप पत्र जारी किया गया। विकास अधिकारी ताराचन्द एंव सहायक अभियन्ता जलसंसाधन विभाग श्रीनगर महेश पिंंजानी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। साथ ही दोषी पाए गए मेटाें को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित पाया गया। कार्यों के निरीक्षण के दौरान बुलाए जाने के बाद भी उपस्थित नहीं हुए। पक्के कार्यों के मस्टररोल मौके पर उपलब्ध नहीं कराए गए। उन्हें अगले दिन जिला परिषद कार्यालय आकर उपलब्ध कराए गए। मौका निरीक्षण दौरान अधिकतम कार्यों पर विगत कई दिनों से श्रमिक नहीं लगाना प्रतीत हुआ। समस्त कार्यो पर प्रदर्शन बोर्ड नहीं पाए गए। एक कार्य पर 118 श्रमिकों के लिए जारी मस्टररोल पर केवल एक मेट का ही नियोजन किया गया। यह नियमों के विरूद्ध है। अमृत सरोवर के कार्य पर मस्टररोल जारी होने के बावजूद श्रमिकाें का नियोजन नहीं किया गया। ग्राम पंचायत न्यारा में सर्वाधिक श्रम नियोजन होने के बावजूद भी ग्राम पंचायत द्वारा किसी भी कार्य का निरीक्षण नहीं किया गया। झडवासा सडक से धोलादाता ग्रेवल सडक पर पुलिया निर्माण कार्य के मेट शिवसिंह रावत, भौमवाली नाडी खुदाई कार्य धौलादाता के मेट रामेश्वरसिंह व मंजूदेवी, भैरूनाडा डिसिल्टिंग कार्य के मेट माया गुर्जर, माताजी की नाडी डिसिल्टिंग कार्य के मेट मानसिंह एवं पन्नासिंह तथा अमरपुरा में चारागाह मेडबन्दी कार्य के मेट नाथूराम जाट एवं वीरकुमार जाट को ब्लैक लिस्टेड किया गया।
Published on:
03 Aug 2022 01:14 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
