26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकाया वसूली के लिए लाउड स्पीकर व सोश्यल मीडिया का सहारा

बकाएदारों के नाम सार्वजनिक करने की तैयारी बिल नहीं चुकाया तो झेलनी पड़ सकती है 'शर्मिंदगी अजमेर डिस्कॉम

2 min read
Google source verification
बकाया वसूली के लिए लाउड स्पीकर व सोश्यल मीडिया का सहारा

ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom

अजमेर.बिजली का बिल नहीं चुकाने वाले बकाएदारों से वसूलीrecovery के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने व्यापक स्तर पर प्रयास शुरु कर दिया है। इसके लिए हाईटेक से लेकर देसी तरीके भी अपनाए जा रहे हैं। निगम social media सोश्यल मीडिया का भी सहारा ले रहा है। इसके लिए वाट्सएप ग्रुपों का भी सहारा लिया जा रहा है। निगम के बड़ी संख्या में एेसे उपभोक्ताओं को चिन्हित किया है जो लम्बे समय से समय से बिल जमा नहीं करवा रहे हैंं। कईयों के कनेक्शन भी कटे हुए है। अब निगम ने इसनसे बकाया वसूली करने के लिए सोश्यल मीडिया ग्रुप मैसेज के जरिए सहयोग मांगते हुए बकाएदारों की सूची भी डाली जा रही है। इससे शर्मिंदा होकर उपभोकता बिल जमा कवाने लगे हैं। इसके लिए निगम ने बकाया वसूली के लिए गांवों विद्युत शिकायत निवारण के लिए लगाए गए वाहनों पर Loud speakers लाउडस्पीकर लगा कर बकाएदारों के नाम की मुनादी भी करवा जा रही है। एसएमएस के साथ ही नोटिस भी जारी बकाया वसूली के लिए डिस्कॉम ने बकाएदारों को एसएमएस के जरिए बिल जमा करवाने अन्यथा कनेक्शन काटने की चेतावनी जारी की जा रही है। इसके अलावा बकाएदारों को रजिस्टर्ड नोटिस भी भेजे जा रहे हैं। २ लाख रूपए से अधिक के बकाएदारों को प्रतिदिन फोन का तकादा किया जा रहा रहा है। जिससे बकाया राशि जमा करवाई जा सके। इसके बाद भी बिल जमा नहीं करवाने पर एेसे उपभोक्ताओं का नाम अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कर सार्वजनिक करने की तेयारी की जा रही है। निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से 5 दिसम्बर तक हरसंभव वसूली की जाए।

९८ करोड़ का है बकाया

डिस्कॉम क्षेत्र के 7411 नियमित उपभोक्ताओं पर 98.82 करोड़ रूपए से अधिक बिल राशि बकाया है। अजमेर शहर वृत्त के 72 उपभोक्ताओं पर 74 लाख 36 हजार, अजमेर जिला वृत्त के 145 उपभोक्ताओं पर 1 करोड़ 55 लाख 47 हजार, बांसवाड़ा के 177 उपभोक्ताओं पर 2 करोड़ 49 लाख 24 हजार,भीलवाड़ा के 359 उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ 77 लाख 33 हजार, चित्तौडग़ढ़ के 1269 उपभोक्ताओं पर 17 करोड़ 9 लाख 79 हजार, डूंगरपुर वृत्त के 12 उपभोक्ताओं पर 7 लाख 38 हजार, झुंझुनूं के 738 उपभोक्ताओं पर 9 करोड़ 15 लाख 95 हजार, नागौर के 3452 उपभोक्ताओं पर 49 करोड़ 30 लाख 49 हजार,प्रतापगढ़ के 60 उपभोक्ताओं पर 42 लाख 45 हजार, राजसमंद के 69 उपभोक्ताओं पर 84 लाख 82 हजार, सीकर के 663 उपभोक्ताओं पर 7 करोड़ 81 लाख 86 हजार तथा उदयपुर के 395 उपभोक्ताओं पर 4 करोड़ 13 लाख 42 हजार रूपए बकाया है।

read more: साल्ट एरिया में रोकें अवैध गतिविधियां
साल्ट एरिया में रोकें अवैध गतिवि