
चुनाव में जो देगा ज्यादा टिकट उसे ही मिलेंगे वोट
पुष्कर ( अजमेर ).
ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक बामदेव रोड स्थित होटल में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। दिलबाग सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के आगामी चुनावों में समाज के प्रत्याशियों को ज्यादा टिकट देने वाली पार्टी के पक्ष में वोटिंग की बात कही।
मजबूत हों महिलाएं
महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश सैनी ने महिलाओं को एकजुट होकर सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक क्षेत्र में मजबूत होने की अपील की। युवा विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सैनी ने युवाओं को राजनैतिक प्रशिक्षण देने की बात कही। सभी ने 4 जून को विधाधर नगर जयपुर में होने वाले "माली महासंगम" में भाग लेने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद परमेश्वर राम सैनी, राजस्थान गौ सेवा आयोग के सदस्य मोती बाबा सांखला,राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक इन्द्रराज सिंह सैनी, संरक्षक ग्यारसी लाल सैनी, राष्ट्रीय सलाहकार समिति के राष्ट्रीय संयोजक ताराचंद सैनी सहित कई अन्य मौजूद रहे।
बैठक से पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों ने तिलोरा रोड स्थित स्मारक पर महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
Published on:
22 May 2023 03:05 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
