24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

MDSU: अब सभी यूनिवर्सिटी में विभाग बनेंगे एक्सीलेंट और हाईटेक

विश्वविद्यालय प्रथम चरण में एक विभाग को हाइटेक और उत्कृष्ट बनाएगा।

Google source verification

रक्तिम तिवारी/अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) का एक शैक्षिक विभाग हाईटेक और उत्कृष्ट बनेगा। यहां अध्ययन-अध्यापन के आधुनिक संसाधन, विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए पुस्तकें, कंप्यूटर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। राजभवन (Raj bhawan) के निर्देश पर विश्वविद्यालय जल्द प्रक्रिया प्रारंभ करेगा।

Read More: बीसलपुर बांध की नहरों से लहलहाएगी रबी फसलें

राज्यपाल कलराज मिश्र (kalraj mishra) ने पिछले दिनों हुई कुलपति समन्वय समिति की बैठक में सभी विश्वविद्यालयों को शैक्षिक विभागों को ‘ उत्कृष्ट केंद्र ’ के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। इसकी अनुपालना में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय प्रथम चरण में एक विभाग को हाइटेक (hitech) और उत्कृष्ट बनाएगा। कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह (Prof R.p.singh) ने बतया कि 26 नवंबर को होने वाली एकेडेमिक कौंसिल (Academic council) और 29 नवंबर को आयोजित प्रबंध मंडल (BOM) की बैठक में विभाग का चयन किया जाएगा।

Read More: Good News: किशनगढ़ एयरपोर्ट से अब रात को भी विमान भरेंगे उड़ान

यूं बनाया जाएगा उत्कृष्ट विभाग
-विभाग में स्मार्ट बोर्ड और कंप्यूटर की सुविधा
-विद्यार्थियों-शोधार्थियों के लिए आवश्यक पुस्तकें
-सभी संसाधानों युक्त प्रयोगशाला एवं आधुनिक उपकरण
-विभाग में ई-लर्निंग कंटेंट और स्मार्ट व्याख्यान
-विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट सेल जैसी व्यवस्थाएं

Read More: Ayodhya case : सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करना पड़ा भारी -युवक गिरफ्तार
नरवर में सिलाई मशीन और ट्राइसाइकिल बांटेंगे राज्यपाल

राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र (kalraj mishra) नरवर गांव में सिलाई मशीन और ट्राइसाइकिल बांटेंगे। यह उपकरण महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय मुहैया कराएगा।कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने नरवर गांव को गोद लिया है।
राज्यपाल कलराज मिश्र 3 दिसंबर को दीक्षांत समारोह (convocation) के लिए अजमेर आएंगे। वे नरवर गांव का दौरा भी करेंगे। इस दौरान राज्यपाल बीपीएल परिवारों की चिन्हित महिलाओं को सिलाई मशीन और दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल का वितरण करेंगे। कार्यक्रम गांव के सरकारी स्कूल में होगा। यह उपकरण विश्वविद्यालय मुहैया कराएगा।

Read More: AshokGehlot: मिलावटखोरों को फांसी की सजा जरूरी

विवि देगा कचरा संग्रहण के लिए ऑटो
कुलपति ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत नरवर (narvar village)गांव में कचरा एकत्रित करने के लिए विश्वविद्यालय ऑटो भी प्रदान करेगा। इसमें ईंधन और संचालन व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत करेगी। ऑटो के जरिए गांव गीला और सूखा कचरा एकत्रित कर उचित स्थान पर निस्तारण किया जाएगा।