13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MDSU EXAM: स्टूडेंट्स को मौका, 4 सितंबर तक भरें एग्जाम फॉर्म

विद्याार्थियों को 4 सितंबर तक फॉर्म भरने की सुविधा दी है। इनमें नॉन कॉलेजिएट स्टूडेंट्स भी फॉर्म भर सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
mdsu exam form 2020-21

mdsu exam form 2020-21

अजमेर.

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने एलएलबी-एलएलम और बीएड पाठ्यक्रमों में सौ रुपए विलंब शुल्क तथा अन्य विषयों में परीक्षा शुल्क और परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क (दो गुना) से विद्याार्थियों को 4 सितंबर तक फॉर्म भरने की सुविधा दी है। इनमें नॉन कॉलेजिएट स्टूडेंट्स भी फॉर्म भर सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. शिवदयाल सिंह ने बताया कि बीए, बी.कॉम, बीएससी स्नातक स्तर की पास/ऑनर्स तथा स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध और उत्तराद्र्ध कक्षाओं के नियमित, स्वयंपाठी और पूर्व विद्यार्थी, बीएससी एवं बीए बीएड (रीजनल कॉलेज), बीपीएड और बीबीए वार्षिक स्कीम के विद्यार्थी परीक्षा शुल्क एवं परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क (दो गुना) से 4 सितंबर तक फॉर्म भर सकेंगे।
इसी तरह दो वर्षीय बीएड, बीएससी एवं बीए बीएड, एमएड (रीजनल कॉलेज के अतिरिक्त), लॉ प्रथम और एलएलएम पार्ट प्रथम (स्वयंपाठी) , लॉ द्वितीय और तृतीय वर्ष (नियमित एवं स्वयंपाठी), एलएलएम पार्ट प्रथम-द्वितीय (विवि कैंपस), एलएलएम पार्ट द्वितीय और तृतीय (नियमित एवं स्वयंपाठी) विद्यार्थी सौ रुपए विलंब शुल्क से 4 सितंबर तक फॉर्म भर सकेंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट-क्रेडिट कार्ड अथवा नैट बैंकिंग से कर सकेंगे।

परीक्षाएं-प्रेक्टिकल सितंबर में
राज्य सरकार के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय को सत्र 2020-21 में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट तथा यूजी-पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं करानी हैं। इनके टाइम टेबल बनने शुरू हो गए हैं। विवि 15 सितंबर से परीक्षाएं शुरू करना चाहता है। इससे पहले प्रेक्टिकल भी कराए जाएंगे। कार्यवाहक कुलपति प्रो. सी. त्रिवेदी की मंजूरी के बाद अधिकृत परीक्षा तिथियां जारी होंगी।