24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

MDSU: युवा दिखाएंगे रंगमंच पर गीतों-नृत्यों का जलवा

इसमें विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार वाले अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और नागौर जिले के कॉलेज की टीम भाग लेंगी।

Google source verification

अजमेर. पढ़ाई में खोए रहने वाले नौजवानों को रंगमंच पर जलवा दिखाने का अवसर मिलेगा। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) के तत्वावधान में 9 और 10 दिसंबर को अन्तर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम (आईसीसीसी) का आयोजन होगा।

Read More: लोकसभा में सांसद भागीरथ ने किशनगढ़ के लिए ऐसी क्या कर दी डिमांड, देखें खबर…..

युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने के उ²ेश्य से महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष अन्तर कॉलेज बासांस्कृतिक कार्यक्रम (cultural programme) का आयोजन करता है। इसमें शास्त्रीय एवं पाश्चात्य गायन (एकल) एकल और युगल गीत, नृत्य,एकल (वाद्य यंत्र) वाद्य यंत्र, समूह नृत्य, स्पॉट पेंटिंग, माइम, वाद-विवाद सहित अन्य प्रतियोगिता होगी।

Read More: Governor Kalraj mishra: बेटियों की सफलता है छात्रों के लिए चुनौती, करें डटकर मेहन

इसमें विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार वाले अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और नागौर जिले के कॉलेज की टीम भाग लेंगी। डीन छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण माथुर सहित कॉलेज और छात्रसंघ पदाधिकारी तैयारी में जुटे हैं।

Read More: रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन ………………..देखिए वीडियो

टीम करेगी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व..
अन्तर कॉलेज सांस्कृतिक कार्यक्रम से चुने जाने वाली महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की टीम भारतीय विश्वविद्यालय संघ (IOU)के तत्वावधान मे होने वाले पश्चिम क्षेत्र विश्वविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व (reprsent) करेगी। इससे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। मिल सकेगा।

Read More: panchayat : सावर बनी नई पंचायत समिति, जिले में 13 नई ग्राम पंचायतें

बेटियों का आगे बढऩा अच्छा संकेत

प्रतिस्पर्धात्मक दौर में बेटियों का आगे बढऩा अच्छा संकेत है। बेटियां परिश्रम और लगन से हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर रही हैं। बदलते माहौल और चुनौतियां के बीच छात्रों को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। यही उनके लिए उपयुक्त होगा। यह बात राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र (kalraj mishra) ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के नवें दीक्षान्त समारेाह में कही। समारेाह में उन्होंने 33 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, एक कुलाधिपति पदक और 18 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधियां वितरित की।