
Goat
गंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बकरा-बकरी चोरी करने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार निकटवर्ती ग्राम खरेखड़ी निवासी श्रवण सिंह ने 4 अगस्त को शिकायत दी कि वह बकरे-बकरियों का रेवड़ चराने अजयसर गांव के जंगल में गया। लौटने पर रेवड़ में से 11 बकरी और दो बकरे गायब थे।
इनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने जोधपुर फाग निवासी सुरेन्द्र सिंह एवं आलनियावास निवासी सद्दीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस उन्हें रविवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
