24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder: अजमेर के युवक की मुंबई में हत्या, चोरों ने मारी गोली

इसी दौरान चोरों ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मारी दी। जहां उसकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
murder in mumbai

murder in mumbai

अजमेर. मेडिकल शॉप (medical shop ) पर काम करने वाले अजमेर के युवक की मुंबई (mumbai) में हत्या हो गई। युवक द्वारा चोरों को ललकारने पर उन्होंने उसे चोरों ने गोली (shot dead) मार दी। जहां उसकी अस्पताल में मौत हो गई। युवक का शव रविवार को अजमेर पहुंचा।

Read More: Gajendra Shekhawat: बच्चों की मौत पर ध्यान दें गहलोत, छोड़ें फिजूल के मुद्दे

जवाहर की नाडी निवासी प्रेमसिंह (prem singh) उर्फ जीतू (24) पुतर््किशोर सिंह राजपुरोहित मुंबई में अपने मामा की मेडिकल शॉप पर काम करता था। जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोर शॉप पर चोरी के इरादे से पहुंचे।

Read More: पीढिय़ां बदल गई मुकदमा अब भी जारी,पक्षकार काट रहे हैं राजस्व अदालतों के चक्कर

दुकान में मौजूद प्रेमसिंह को चोरों (theft) की मौजूदगी का एहसास हो गया। उसने चोरों को ललकारा तो वे मारपीट (fight) पर उतर आए। युवक ने चोरों का मुकाबला किया। इसी दौरान चोरों ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मारी दी। जहां उसकी मौत हो गई।

Read More:Juliflora Effect : चौपाटी को कर रहा चौपट, आनासागर झील का पी रहा पानी

घर में छाया मातम
अविवाहित प्रेमसिंह की मौत की खबर मिलते ही जवाहर की नाडी स्थित घर में मातम छाया। उसके माता-पिता (parents) का बुरा हाल हो गया। उसके पिता किशोर सिंह ने बताया कि वह 2011 से अपने मामा की मुंबई स्थित मेडिकल शॉप पर काम करता। इस दौरान एक-दो साल उसने पुणे (pune) में भी कामकाज किया। इसके बाद वह वापस मामा के पास मुंबई आ गया।

Read More: पांच बार सांसद रहने के बाद अब बेटे को राजनीति की कमान

चेक किए सीसीटीवी फुटेज

पंचशील नगर इलाके में मॉल के निकट हुई वारदात के हमलावरों को क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस तलाश रही है। पुलिस ने रविवार को सीसीटीवी फुटेज चेक करने के अलावा आसपास के इलाकों में दबिश भी दी। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।सूर्य प्रताप के परिचित का शंकर रावत और धीरज गुर्जर से विवाद चल रहा था।