
murder in mumbai
अजमेर. मेडिकल शॉप (medical shop ) पर काम करने वाले अजमेर के युवक की मुंबई (mumbai) में हत्या हो गई। युवक द्वारा चोरों को ललकारने पर उन्होंने उसे चोरों ने गोली (shot dead) मार दी। जहां उसकी अस्पताल में मौत हो गई। युवक का शव रविवार को अजमेर पहुंचा।
जवाहर की नाडी निवासी प्रेमसिंह (prem singh) उर्फ जीतू (24) पुतर््किशोर सिंह राजपुरोहित मुंबई में अपने मामा की मेडिकल शॉप पर काम करता था। जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोर शॉप पर चोरी के इरादे से पहुंचे।
दुकान में मौजूद प्रेमसिंह को चोरों (theft) की मौजूदगी का एहसास हो गया। उसने चोरों को ललकारा तो वे मारपीट (fight) पर उतर आए। युवक ने चोरों का मुकाबला किया। इसी दौरान चोरों ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मारी दी। जहां उसकी मौत हो गई।
घर में छाया मातम
अविवाहित प्रेमसिंह की मौत की खबर मिलते ही जवाहर की नाडी स्थित घर में मातम छाया। उसके माता-पिता (parents) का बुरा हाल हो गया। उसके पिता किशोर सिंह ने बताया कि वह 2011 से अपने मामा की मुंबई स्थित मेडिकल शॉप पर काम करता। इस दौरान एक-दो साल उसने पुणे (pune) में भी कामकाज किया। इसके बाद वह वापस मामा के पास मुंबई आ गया।
चेक किए सीसीटीवी फुटेज
पंचशील नगर इलाके में मॉल के निकट हुई वारदात के हमलावरों को क्रिश्चयनगंज थाना पुलिस तलाश रही है। पुलिस ने रविवार को सीसीटीवी फुटेज चेक करने के अलावा आसपास के इलाकों में दबिश भी दी। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।सूर्य प्रताप के परिचित का शंकर रावत और धीरज गुर्जर से विवाद चल रहा था।
Published on:
29 Dec 2019 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
