
जीवन में शाकाहारी और सदाचारी रहें- संत उमाकांत
पुष्कर ( अजमेर ).
पुष्कर के मेला मैदान में जयगुरुदेव संत उमाकांत का दो दिवसीय सत्संग एवं नामदान कार्यक्रम रविवार को समपन्न हो गया।
इस अवसर 11वें वार्षिक भंडारे के उपलक्ष में बाबा संत उमाकांत ने सत्संग प्रवचन में लोगों से शाकाहारी–सदाचारी-नशामुक्त रहने का उपदेश देने के साथ ही भक्तजनों को गुरु मंत्र नामदान भी दिया।
संत उमाकांत का तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम जयपुर में होगा। आगामी 1 से 3 जुलाई तक अजमेर रोड़ टोल टैक्स से पहले ठीकरिया ग्राम जयपुर में कार्यक्रम का आयोजन होगा।
पुष्कर सरोवर में लगाई आस्था की डुबकी
ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा पर रविवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही श्रद्धालुओं का स्नान शुरु हो गया।
देखते ही देखते बाजार, मंदिर व घाट श्रद्धालुओं से अट गए। मंत्रोच्चार के साथ पुरोहितों ने श्रद्धालुओं को पूजा-स्नान कराया।
घाटोें पर चना बाजरा, मक्की, चावल की खील की बिक्री होने से गंदगी पसरी नजर आई। वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस के इंतजाम भी नाकाफी रहे।
Published on:
05 Jun 2023 02:49 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
