
national saving certificate
अजमेर.
भारतीय डाक विभाग ने लोगों के लिए बचत के लिए कई योजनाएं संचालित की हैं। लोग इन योजनाओं का फायदा भी उठा रहे हैं। इनमें राष्ट्रीय बचत पत्र योजना (NSC ) सबसे खास है। यह योजना बचत करने वाले लोगों के लिए खास है।
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC )
राष्ट्रीय बचत पत्र योजना के तहत मात्र 100 रुपए न्यूनतम राशि से खाता खुलाया जाना संभव है। इसमें अधिकतम कोई सीमा नहीं है। खाताधारक सौ रुपए से अपनी सुविधानुसार राशि जमा करा सकता है। इसमें राशि पांच वर्ष की जमा अवधि तक रखी जा सकती है। व्यक्ति अपने निकटवर्ती डाकघर में खाते खुलवा सकते हैं।
आयकर में छूट
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC ) में जमा राशि आयकर की धारा 80 सी के अंतर्गत आय कर छूट के लिए स्वीकृत है। डाकघर की इस योजना से लोग फायदा उठा सकते हैं। आयकर में नियमानुसार छूट का लाभ दिया जाता है।
कोई भी खरीद सकता है बचत पत्र
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC ) किसी भी व्यस्क नागरिक द्वारा क्रय किया जा सकता है। अवयस्क होने की स्थिति में अभिभावक द्वारा राष्ट्रीय बचत पत्र क्रय किया जा सकता है। इसमें आठ प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर है। एक से दूसरे व्यक्ति को राष्ट्रीय बचत पत्र स्थानांतर की सुविधा भी उपलब्ध है।
Updated on:
11 May 2019 08:41 pm
Published on:
11 May 2019 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
