
nepal start free medicine scheme of ashok gehlot 2017
राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नि:शुल्क दवा योजना को अब नेपाल लागू करेगा। नेपाल हैल्थ सपोर्ट प्रोग्राम के तहत इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए योजना के प्रारंभिक चरण से मरीजों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया एवं दवा की ई-टेंडरिंग, सप्लाई आदि व्यवस्था को बारीकी देखा जा रहा है।
नेपाल की सरकारी मिनिस्ट्री के 18 प्रतिनिधियों की टीम जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के बाद अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज/ अस्पताल के ड्रग स्टोर (भंडार / वेयरहाउस) पहुंची। यहां ड्रग स्टोर में दवाइयों के भंडारण व्यवस्था का अवलोकन करने के साथ, दवाइयों की ऑनलाइन प्रक्रिया, ई-टेंडरिंग व्यवस्था की पारदर्शिता को देखा-परखा।
टीम के सीनियर अधिकारी सुनील खंडका ने कहा कि राजस्थान में दवाइयों का टेकओवर, डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम तमिलनाडु से बेहतर है। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की फोटोग्राफी की एवं जानकारियों की सूचीबद्ध किया।
आरएमसीएल के ड़्रग स्टोर प्रभारी डॉ. हेमेश्वर ने टीम को विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इससे पहले नेपाल की इस टीम ने तमिलनाडु में भी नि:शुल्क दवा योजना संबंधी जानकारी ली।
671 में से 610 दवाइयां उपलब्ध
जेएलएन अस्पताल के ड्रग स्टोर में आरएमसीएल की ओर से मरीजों के लिए कुल 671 दवाइयां पंजीकृत हैं इनमें से वर्तमान में 610 दवाइयां (95 प्रतिशत) वर्तमान में उपलब्ध है। एनए बहुत कम है। वहीं 61 में से भी कई 500 एमजी की जगह 250 आदि उपलब्ध हैं।
नेपाल सरकार के मंत्रालय की टीम अजमेर पहुंची। यहां की व्यवस्थाओं की सराहना की। ऑनलाइन व्यवस्था, ई-टेंडरिंग आदि की प्रशंसा की।
-डॉ. हेमेश्वर, प्रभारी ड्रग भंडार
आरएमसीएल से अप्रूवल के बाद यह टीम एसएमएस जयपुर के बाद अजमेर पहुंची। नेपाल सरकार भी नि:शुल्क दवा योजना के इस कंसेप्ट को लागू करने पर विचार कर रही है।-डॉ.पी.सी. वर्मा, अधीक्षक जेएलएनएच
यह थे टीम में
नेपाल के लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट डिवीजन के डायरेक्टर भीम सिंह टिंकारी, पीएचसीआरडी के डायरेक्टर हाउद मोहम्मद, केसी ऑफिसर रमेश नरसिंह, प्रोक्योरमेन्ट ऑफिसर शंकर प्रसाद खंडेल, नेपाल आईटी ऑफिसर सुशील प्रसाद, रेगमीसेक्शन ऑफिसर बिश्वबंधु, प्रोक्योरमेन्ट ऑफिसर दीपक अधिकारी, प्रोक्योरमेन्टऑफिसर गगन सिंह बिष्ट, डिस्ट्रिक प्रोक्योरमेन्ट ऑफिसर दिलीप कुमार श्रेष्ठ, स्टोरकीपर रेबाची थापा सहित 18 प्रतिनिधि टीम में शामिल थे।
Published on:
09 Mar 2017 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
