
ajmer discom,ajmer discom,ajmer discom
अजमेर. जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने गुरुवार सुबह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यालय में कुल 16 में से 9 तथा कंसलटेंसी कार्यालय में कुल 39 में से 5 कार्मिक अनुपस्थित मिले। उन्होंने मौके पर ही उपस्थिति के लिए बॉयोमैट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत जनउपयोगी कार्योंं को तत्परता से प्रारम्भ करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर ने कंसलटेंसी एजेंसी से कार्यों के संबंध में चर्चा भी की। कार्यालय में फर्नीचर एवं उपलब्ध सॉफ्टवेयर के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि स्मार्ट सिटी में नियुक्त अभियंता अपनी मनमर्जी से ही कार्यायल आते हैं। जो कर्मचारी उपस्थित मिले,वह भी आए लेटलतीफ हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में फाल्ट दुरुस्त करेगी एफआरटी टीम
अजमेर डिस्कॉम : 150 सब-डिवीजनों में लागू करने की तैयारी
196 वाहन लगाए जाएंगे
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ताओं की लाइन सम्बन्धी समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 150 सब-डिवीजनों पर फाल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (एफआरटी) लगाने का निर्णय किया है। इसके लिए निगम ने टेंडर जारी कर दिया है। ठेकेदार का वाहन जिसमें जीपीएस लगा होगा। फील्ड में तैनात रहेगा। सहायक अभियंता सॉफ्टवेयर के जरिए इसकी लोकेशन ट्रेक कर सकेंगे।
अजमेर डिस्कॉम के तहत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में 150 सब-डिवीजनों पर 196 गाडिय़ां लगाई जाएंगी। एक गाड़ी पर 4 कर्मचारी होंगे। इसमें एक डिस्कॉम कर्मचारी होगा। ये टीमें 'नो करंट कम्पलेंटÓ के तहम एलटी व एचटी उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करेंगी।
पूर्व में काम कर रही एफआरटी टीम से केवल एलटी लाइन की समस्याओं का ही समाधान होता था, लेकिन अब क्यूआरटी टीम एचटी लाइन के फाल्ट भी दुरुस्त करेगी। ट्रांसफार्मर का फ्यूज उडऩे, जम्पर, इंसुलेटर व ***** पंचर होने पर यह टीम इन्हें शिकायत मिलने के बाद तुरंत दूर करेगी। यह वाहन कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेगा। कॉल सेंटर से कॉल आते ही वाहन फाल्ट दुरुस्त करने के लिए मौके पर पहुंचेगा।
Published on:
28 Nov 2019 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
