अजमेर / श्री नगर. पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत तिलाना के ग्राम चांदसेन में एक 60 वर्षीय वृद्ध कृषक की मैथी फसल में दवाई छिड़काव करने के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्र सांवरलाल जाट ने बताया कि गुरुवार को पिताजी जगनाथ जाट खेत पर मैथी फसल में दवाई का छिड़काव कर रहे थे। इस दौरान वह भी उनके पास ही खेत में सिंचाई का कार्य कर रहा था।
Read More: Loot In Ajmer: पुलिस जुटी जांच में, लुटेरों का नहीं सुराग
इस दौरान दवाई का छिड़काव करते पिता जगनाथ अचानक अचेत होकर गिर पड़े। इस पर उसने बिना देर किये तुरन्त परिवारजन और ग्राम वालो को इत्तला कर श्रीनगर सीएचसी के लिए रवाना हुए। जहा रास्ते मे आते-आते उन्होंने वाहन में ही दम तोड़ दिया। पिता की मौत पर पुत्र सांवरलाल बिलख कर रोने लगा। श्रीनगर थाना पुलिस भी घटना की सूचना पाकर श्रीनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुची। पुलिस ने मृतक के शव को श्रीनगर के चीरघर में सुरक्षित रखवाया। आज शुक्रवार को मृतक का पोष्टमार्टम कर लाश परिजनों के सुपुर्द की जाएगी।
Read More: Crime News : दिन दहाड़े बहला-फुसला कर महिला से करवा लिया ऐसा काम