
खांसी, बुखार के रोगियों के लिए अलग होगा ओपीडी
अजमेर. कोरोना वायरस रोग से बचाव के लिए बुधवार को जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को सतर्कता पूर्वक कार्य करने तथा लोगों में इस रोग से बचाव के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में खांसी, बुखार एवं जुकाम के रोगियों के इलाज के लिए अलग ओपीडी बनाया जाए।बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि खांसी बुखार से रोगियों के लिए घर-घर सर्वे करें। संभावित रोगियों को पूर्ण ऑइसोलेशन में रखें तथा 28 दिन उन पर पूर्ण निगरानी रखी जाए। कोरोना वायरस प्रभावित देशों से यदि कोई पर्यटक पुष्कर अथवा अन्य स्थान पर रह रहा है तो उनकी विशेष जांच एवं निगरानी की जाए। ऐसे पर्यटकों को तत्काल चिह्नित करने के निर्देश दिए। बुधवार को वीडियो कॉफ्रेंसिंग का आयोजन कर जयपुर से अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग रोहित कुमार सिंह ने भी इस रोग के बचाव के लिए पूर्ण सतर्कता एवं गम्भीरता से कार्य करने के निर्र्देश दिए। हाल ही इटली से आए एक दल में कोरोना वायरस पॉजीटिव पाया गया है। इस संबंध में दल के सदस्य जिन-जिन स्थानों पर गए है वहां विशेष जांच एवं निगरानी की जा रही है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद शर्मा सहित चिकित्सा, पुलिस, शिक्षा, पंचायतराज, आयुर्वेद विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
04 Mar 2020 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
