निकली चार दमकलें शाम 4 बजे सायरन और कंट्रोल रूम पर फोन की घंटी बजते ही चार दमकलें लक्ष्य की ओर रवाना हो गईं। दो दमकलें नसीराबाद, एक दमकल तबीजी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के लिए भेजी गई। एक दमकल स्टेशन के लिए रिजर्व रखी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश प्रसाद फुलवारी ने बताया कि […]
निकली चार दमकलें
शाम 4 बजे सायरन और कंट्रोल रूम पर फोन की घंटी बजते ही चार दमकलें लक्ष्य की ओर रवाना हो गईं। दो दमकलें नसीराबाद, एक दमकल तबीजी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के लिए भेजी गई। एक दमकल स्टेशन के लिए रिजर्व रखी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश प्रसाद फुलवारी ने बताया कि प्रत्येक दमकल के साथ पांच विशेषज्ञों को भेजा गया। कंट्रोल रूम पर सहायक अग्निशमन अधिकारी गौरव तंवर, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार सहित अन्य फायरमैन अलर्ट मोड पर रहे।
रेलवे स्टेशन पर की समझाइश
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के उपअधीक्षक रामअवतार चौधरी व आरपीएफ के निरीक्षक राजेन्द्र चौधरी सहित पुलिस के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर का दौरा किया। उन्होंने ऑटो रिक्शा चालकों, कुलियों, स्ट्रीट वेंडर्स, आमजन व यात्रियों को ब्लैक आउट के दौरान सरकार की गाइड लाइन बताई। प्लेटफार्म, सरक्यूलेटिंग एरिया, माल गोदाम गेट तक भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ मार्च किया। स्टेशन स्टाफ को भी नियमों की पालना के निर्देश दिए।
मुख्य मार्ग दिखे सूने
शहर में दोपहर बाद से मुख्य मार्ग सूने नजर आए। इसमें गांधी भवन चौराहा, स्टेशन रोड, कचहरी रोड आदि क्षेत्रों में सामान्य से 25 प्रतिशत यातायात कम दिखा।
बस स्टैंड पर घटा यात्री भार
केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैंड पर बुधवार को दोपहर बाद यात्री भार कम रहा। यात्री भार में 30 प्रतिशत तक गिरावट आई। बस स्टैंड के यात्री प्लेटफार्म भी सूने रहे।