
अजमेर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत गुरुवार को नगीना बाग स्थित जतोई दरबार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

शिवरात्रि पर्व पर आए श्रद्धालुओं, साधु-संतों और युवाओं ने अजमेर को स्वच्छ और पॉलीथिन मुक्त बनाने के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली। जतोई दरबार में मुख्य सेवाधारी भाई फतनदास व हरि चंदनानी ने शपथ दिलाई।