अजमेर. राजस्थान पत्रिका के स्वर्णिम भारत अभियान के तहत रविवार को जवाहर रंगमंच पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के समारोह के दौरन शपथ ग्रहण समारोह हुआ। संयोजक इंद्रेश कुमार सहित देश भर से आए मुस्लिम धर्मालंबियों, सज्जादानशीन और युवाओं ने ं स्वच्छता, पॉलीथिन मुक्त और पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली। लोगों अन्य ने शहर-जिले में स्वच्छता के लिए साल में 70 घंटे देने का संकल्प लिया।