scriptबिजली चोरों पर बोला धावा,1606 जगहों पर मारे छापे,229 जगहों पर पकड़ी बिजली चोरी | raids in 1606 places, power theft caught in 229 places | Patrika News

बिजली चोरों पर बोला धावा,1606 जगहों पर मारे छापे,229 जगहों पर पकड़ी बिजली चोरी

locationअजमेरPublished: Jun 28, 2020 06:49:00 pm

Submitted by:

bhupendra singh

63.76 लाख का जुर्माना
अजमेर डिस्कॉम

Ajmer discoms

ajmer discom

अजमेर.बिजली चोरों power theft के खिलाफ अवकाश के दिनों में अजमेर विद्युत वितरण निगम ajmer discom का अभियान जारी है। सैकड़ों की संख्या में निगम अभियंता अवकाश के दिनों में भी अलसुबह छापामारी raids कर रहे हैं। अजमेर जिल व शहरी क्षेत्र में 1606 जगहों पर छापे मारते हुए 229 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। 35 जगहों पर विद्युत दुरुपयोग के मामले भी सामने आए। बिजली चोरों पर 63.76 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। अजमेर सिटी सर्किल में बिजली चोरी के संदेह पर मदार,पुष्कर ,सराधना, पीसांगन,जवाजा एवं मसूदा क्षेत्र में 902 जगहों पर छापे मारे। इनमें से 111 जगहों पर अवैध रूप से तार जोडक़र बिजली चोरी करते हुए उपभोक्ताओं को पकड़ा गया। जबकि 15 जगहों पर बिजली का दुरु पयोग के मामले सामने आए। अधीक्षण अभियंता (एसीसी) गोपाल चतुर्वेदी के अनुसार बिजली चोरों पर 24.95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। कई जगहों पर मीटर व तार भी जब्त किए गए। गंभीर मामलों में बिजली चोरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिन फ ीडरो पर अधिक लॉस है उन पर बिजली चोरी पकडऩे पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
जिला सर्किल

अजमेर जिला वृत के किशनगढ़, केकड़ी एवं नसीराबाद खंड के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सतर्कता जांच करते 704 स्थानों पर 40 अभियंताओं ने छापेमारी की। इस दौरान 118 चोरी एवं 20 अनधिकृत उपयोग के मामले पकड़े गए। बिजली चोरों के खिलाफ 38.81 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। अधीक्षण अभियंता एन.के.भटनागर के अनुसार सतर्कता जांच अभियान से पूर्व सभी अभियंताओं को वीसीआर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में एफ आईआर दर्ज करवा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो