25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

people Problem: यह फाटक बांट देता है अजमेर को दो हिस्सों में ….देखिए वीडियो

अजमेर .आदर्श नगर स्थित पंचवटी कॉलोनी से सटी रेलवे फाटक लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। यह फाटक हर आधा घंटे में बंद होती है। इस दौरान फाटक के दोनों ओर वाहनों की कतार लगना आम है। READ MORE: आप भी देखना चाहते हैं....तिब्बत महिलाओं का डांस तो, देखिए वीडियो READ MORE: जिला उभोक्ता मंच की सदस्य की नियुक्ति में मेरिट आधार

Google source verification

अजमेर

image

Jai Makhija

Dec 11, 2019

अजमेर .आदर्श नगर स्थित पंचवटी कॉलोनी से सटी रेलवे फाटक लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। यह फाटक हर आधा घंटे में बंद होती है। इस दौरान फाटक के दोनों ओर वाहनों की कतार लगना आम है। चौबीस घंटे में यहां से करीब 52 रेलगाडिय़ां आवाजाही करती है। यह बरसों पुरानी समस्या है, लेकिन कोई निस्तारण नहीं हुआ। फाटक के एक छोर पर अशोक नगर, बाडिय़ा, सेठी नगर, विज्ञान नगर, पंचवटी कॉलोनी, नारीशाला रोड, सुभाष नगर बसा हुआ है तो दूसरे छोर पर अलखनंदा कॉलोनी, आदर्श नगर, डीएवी स्कूल, आईबीएम कॉलोनी व रीको एरिया है। दोनों क्षेत्र में करीब सात बड़े विद्यालय स्थित हैं। दिनभर दोनों छोर के निवासी इसी फाटक से आवाजाही कर रहे हैं।