13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: हो जाएं सफर को तैयार, 21 से चलेगी पुरी-अजमेर ट्रेन

सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन बंद था लम्बे अर्से से। रेलवे ने यात्रियों की सुविधार्थ फिर से शुरू करने का लिया फैसला।

less than 1 minute read
Google source verification
ajmer puri train

ajmer puri train

अजमेर. यात्रियों की सुविधार्थ पुरी-अजमेर द्वितीय साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलवे सेवा का संचालन 21 जनवरी से शुरू होगा गाडी संख्या 02037 पुरी अजमेर द्वितीय साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 21 जनवरी से अग्रिम आदेशों तक पुरी से प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को होगा। यह 23.05 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 18.55 बजे अजमेर पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 02038 अजमेर-पुरी द्वितीय साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी को अग्रिम आदेशों तक अजमेर से प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को 18.50 बजे रवाना होगी। यह तीसरे दिन 14.25 बजे पुरी पहुंचेगी। ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, डेकांनल, अनुगुल, रेदाखोल, सम्भलपुर, बाडगढ रोड, बलांगीर, टिटिलागढ,गोंडिया, नागपुर, वर्धा, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, डोंडिचा, नंदूरबार, सूरत,अहमदाबाद, साबरमती,आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ और ब्यावर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

गैलरी में लगाए सेनेटाइजर, बैठेंगे सोशल डिस्टेंसिंग से

अजमेर. सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूल, सरकारी और निजी कॉलेज सहित महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी कैंपस सोमवार से अनलॉक होंगे। स्कूल में नवीं से बारहवीं तथा कॉलेज-यूनिवर्सिटी में तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होगी। राज्य सरकार के निर्देशों को देखते हुए संस्थानों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य द्वार-गलियारों में सेनेटाइजर के अलावा कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग से विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा।

बीते वर्ष लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के चलते राज्य के सभी विश्वविद्यालय-कॉलेज बंद हैं। कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई ठप है। संस्थानों में ऑनलाइन क्लास हो रही है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 18 जनवरी से राज्य में स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान खोलने के निर्देश दिए हैं।