अजमेर

पुष्कर क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण, नागौर पर चल रही मशक्कत

– पुष्कर -मेड़ता रेल लाइन कार्य में प्रगति – पुष्कर स्टेशन पर भवन विस्तार कार्य शुरू अजमेर स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में होगा विकसित अजमेर. शहरवासियों के लिए खुशखबर है। पुष्कर से मेड़ता रेल लाइन डाले जाने के लिए पुष्कर क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण के मामले निपट चुके हैं। अब नागौर जिले की सीमा में […]

less than 1 minute read
May 12, 2025
railway gm

- पुष्कर -मेड़ता रेल लाइन कार्य में प्रगति

- पुष्कर स्टेशन पर भवन विस्तार कार्य शुरू

अजमेर स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में होगा विकसित

अजमेर. शहरवासियों के लिए खुशखबर है। पुष्कर से मेड़ता रेल लाइन डाले जाने के लिए पुष्कर क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण के मामले निपट चुके हैं। अब नागौर जिले की सीमा में आने वाले कुछ मामलों को निपटाया जा रहा है। पुष्कर स्टेशन भवन के विस्तार के काम भी तेजी से किए जा रहे हैं।

यह बात उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सोमवार को अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेड़ता रेल लाइन में रास से भी एक लाइन आ रही है। ऐसे में दोनों ट्रेक के कामों में समन्वय रखना भी चुनौती है।

अजमेर स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में होगा विकसित

उन्होंने बताया कि अजमेर रेलवे स्टेशन के री डवलवपमेंट का कार्य प्राथमिकता अनुसार किया जाएगा। बोर्ड के पास अन्य कई स्टेशनों के काम भी हें ऐसे में उम्मीद की जा रही है जल्द अजमेर में काम तेजी पकड़ेगा। मदार-अजमेर- दौराई के बीच विकास कार्य कराए जाएंगे जिससे अजमेर स्टेशन पर दबाव कम किया जा सके।

हाल ही में भारत पाक तनाव के बीच रेलवे की तैयारियो को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि बीकानेर व जोधपुर मंडल प्रभाव क्षेत्र में थे लेकिन रेलवे की टीम ने गाडि़यों की आवाजाही सुरक्षित व सुचारू रखी।रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में रेलवे की ओर से सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं। निर्माण ऐजेंसी को अब काम पूरा करना है। इस मौके पर डीआरएम राजू भूतड़ा, सीनियर डीसीएम बीसीएस चौधरी, डीसीएम मोनिका यादव आदि मोजूद रहे।

Published on:
12 May 2025 11:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर