scriptरेलवे भर्ती बोर्ड : 35 हजार पदों के लिए सवा करोड़ मिले आवेदन,शेष 2.78 लाख आवेदक आज देंगे परीक्षा | Railway Recruitment Board : 1.25 crore applications received for 35 th | Patrika News
अजमेर

रेलवे भर्ती बोर्ड : 35 हजार पदों के लिए सवा करोड़ मिले आवेदन,शेष 2.78 लाख आवेदक आज देंगे परीक्षा

रेलवे में एनटीपीसी के पैंतीस हजार पदों पर होनी है भर्ती, अभी तक एक करोड़ से ज्यादा दे चुके हैं परीक्षा

अजमेरJul 22, 2021 / 12:15 am

suresh bharti

रेलवे भर्ती बोर्ड : 35 हजार पदों के लिए सवा करोड़ मिले आवेदन,शेष 2.78 लाख आवेदक आज देंगे परीक्षा

रेलवे भर्ती बोर्ड : 35 हजार पदों के लिए सवा करोड़ मिले आवेदन,शेष 2.78 लाख आवेदक आज देंगे परीक्षा

Ajmer अजमेर. रेलवे में भर्ती बोर्ड की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा का आखिरी चरण गुरुवार से शुरू होगा। 35 हजार 208 पदों के लिए 1 करोड़ 25 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। बोर्ड अब तक एक करोड़ से ज्यादा परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित कर चुका है। अंतिम चरण में 2.78 लाख परीक्षार्थियों के लिए कम्प्यूटर बेस टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन होगा। इसके लिए ई-कॉल लेटर भेजे जा चुके हैं।
तीन महीने बाद अब फिर से ट्रेक पर

आरआरबी परीक्षाओं की गाड़ी तीन महीने बाद अब फिर से ट्रेक पर आई है। परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई को आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को उनकी परीक्षा तिथि, समय और स्थान की जानकारी दी जा चुकी है। उन्हें चरणबद्ध तरीके से ई-कॉल लैटर भी जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा देश के 76 शहरों के 260 केन्द्रों पर आयोजित होगी।
2019 में हुई थी घोषणा

उल्लेखनीय है कि परीक्षा की घोषणा 2019 में हुई थी। कोरोना महामारी के कारण इसके आयोजन पर ब्रेक लग गया। इसका पहला चरण 28 दिसम्बर 2020 को शुरू हुआ। शुरूआती पांच चरणों में 1 करोड़ 12 लाख अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा आयोजित हुई। सबसे अधिक 28 लाख परीक्षार्थी तीसरे चरण और सबसे कम 2.78 लाख परीक्षार्थी सातवें चरण में हैं।
35 हजार से ज्यादा पद

एनटीपीसी के लिए कुल 35 हजार 208 पद के लिए भर्ती हो रही है। इसमें से गैरआरक्षित कोटा के 15111, एससी के 5119, एसटी के 2768, ओबीसी के 8697, ईडब्लूएस के 3503 पद हैं। इनमें से अजमेर आरआरबी के अधीन 1773 पद हैं। सबसे अधिक 3665 पद मुंबई में हैं जबकि न्यूनतम 329 पद मुजफ्फरपुर आरआरबी में हैं। देश में कुल 20 आरआरबी हैं।
ऐसे चली परीक्षा

चरण : परीक्षार्थी (लाख में)

पहला चरण : 23 लाख परीक्षार्थी

दूसरा चरण : 27 लाख परीक्षार्थी

तीसरा चरण : 28 लाख परीक्षार्थी

चौथा चरण : 15 लाख परीक्षार्थी
पांचवां चरण : 19 लाख परीक्षार्थी

छठा चरण : 6 लाख परीक्षार्थी

सातवां चरण : 2.78 परीक्षार्थी

Hindi News/ Ajmer / रेलवे भर्ती बोर्ड : 35 हजार पदों के लिए सवा करोड़ मिले आवेदन,शेष 2.78 लाख आवेदक आज देंगे परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो