मंगलवार की रात्रि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन अलवर आईं। रात को अलवर के मोती डूंगरी में लेमोनेड होटल में भोजन किया। होटल में उनका स्वागत हुआ। उससे पहले, उन्होंने जयपुर में गोविंददेवजी मंदिर और खोले के हनुमानजी के दर्शन किए। बुधवार को जशोदाबेन मोदी ने भूरा सिद्ध मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए। आज वे कटी घाटी में एक मैरिज गार्डन में शाम को एक समारोह में शामिल होंगी।
यह भी देखें
सरिस्का में पैंथर ने सांभर का किया शिकार, मंत्री संजय शर्मा ने शेयर किया वीडियो