scriptRR vs RCB Playing XI: राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आज करो या मरो की जंग, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग 11 | rr vs rcb ipl 2024 eliminator match probable playing xi news in hindi | Patrika News
क्रिकेट

RR vs RCB Playing XI: राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आज करो या मरो की जंग, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग 11

RR vs RCB Playing XI: आईपीएल 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच करो या मरो का मुकाबला होगा। हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस अहम मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है?

नई दिल्लीMay 22, 2024 / 11:55 am

lokesh verma

RR vs RCB Playing XI
RR vs RCB Playing XI: आईपीएल 2024 में आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में हारने वाली टीम जहां टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं जीतने वाली टीम क्‍वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला खेलेगी। ये अहम मैच आज भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाना है। इससे आधे घंटे पहले मैच टॉस होगा और दोनों टीमों के कप्‍तान अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। आइये इस अहम मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है?

शिमरोन हेटमायर को मिल सकता है मौका

राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली ये टीम पिछले पांच मैच में से 4 हारी है, जबकि एक बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस टीम के साथ अब सबसे बड़ी समस्‍या ये है कि जोस बटलर के जाने के बाद से टीम में कई बदलाव किए गए, लेकिन यह जीत की लय में नहीं लौट सकी। वहीं, यशस्‍वी जायसवाल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। आज शिमरोन हेटमायर को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में सलामी बल्‍लेबाज कैडमोर को बाहर बैठना होगा।

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर- नांद्रे बर्गर)।
यह भी पढ़ें

एलिमिनेटर में आज राजस्थान और आरसीबी की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट

महीपाल लोमरोर की फॉर्म चिंता का विषय

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम लगातार 6 मैच जीतकर शानदार लय में नजर आ रही है। पिछले मुकाबले में विल जैक्स की जगह ग्लेन मैक्सवेल को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, जिन्‍होंने कुछ रन बनाने के साथ ही शानदार गेंदबाजी भी की थी। वहीं महीपाल लोमरोर की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है। उनके स्‍थान पर अनुज रावत को मौका मिल सकता है। इसके अलावा अन्‍य कोई बदलाव की संभावना नहीं है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरोन ग्रीन, महीपाल लोमरोर/अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज (इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह)।

Hindi News/ Sports / Cricket News / RR vs RCB Playing XI: राजस्थान और बेंगलुरु के बीच आज करो या मरो की जंग, कुछ ऐसी होगी दोनों की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो