scriptRR vs RCB Pitch Report: एलिमिनेटर में आज राजस्थान और आरसीबी की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट | rr vs rcb pitch report ipl 2024 eliminator match narendra modi stadium ahemdabad pitch report | Patrika News
क्रिकेट

RR vs RCB Pitch Report: एलिमिनेटर में आज राजस्थान और आरसीबी की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट

RR vs RCB Pitch Report: IPL 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला आज राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। आइये इस अहम मैच से पहले आपको पिच रिपोर्ट बताते हैं।

नई दिल्लीMay 22, 2024 / 11:03 am

lokesh verma

RR vs RCB Pitch Report
RR vs RCB Pitch Report: आईपीएल 2024 अब आखिरी दौर में पहुंच गया है। तीन मैचों के बाद आईपीएल के 17वें सीजन का चैंपियन मिल जाएगा। आज बुधवार 22 मई एलिमिनेटर मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। ये अहम मैच भारतीय समायानुसार, शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों कप्‍तान संजू सैमसन और फाफ डु प्‍लेसिस टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्‍वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस अहम मैच से पहले आपको बताते पिच रिपोर्ट।

RR vs RCB Pitch Report

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्‍लेबाजों को ज्‍यादा मदद मिलती है। यहां स्पिनर्स और सीम गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद रहती है। पिछले मैच की बात करें तो एसआरएच ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए यहां 159 रन बनाए, जबकि इस लक्ष्‍य को केकेआर ने 13.4 ओवर में हासिल कर लिया। हालांकि आज हाई स्‍कोरिंग मैच होने की उम्‍मीद है। एक्‍यूवेदर के मुताबिक बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में दर्शक पूरे मैच का लुत्‍फ उठा सकेंगे। मैच में ओस एक बड़ा फैक्‍टर हो सकती है।

राजस्थान रॉयल्स टीम स्‍क्‍वॉड

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, केशव महाराज, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, शिमरॉन हेटमायर, तनुश कोटियन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।
यह भी पढ़ें

बीमारी से जूझ रही है मां… KKR की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार खिलाड़ी का छलका दर्द

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम स्‍क्‍वॉड

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, टॉम कुरेन।

Hindi News/ Sports / Cricket News / RR vs RCB Pitch Report: एलिमिनेटर में आज राजस्थान और आरसीबी की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो