
सांस्कृतिक संध्या में MBBS की छात्राओं से अभद्रता
अजमेर. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रवेश कर छात्राओं से अभद्रता के मामले में कॉलेज के पैरामेडिकल छात्रों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट का मामला सामने आया है। प्रकरण में शिकायत मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार जेएलएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं की ओर से 14 जून शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पैरामेडिकल के छात्र सुमित कुमार जाट, रजनीश और राहुल भी पहुंच गए। समारोह के दौरान एमबीबीएस की छात्राओं से अभद्रता किए जाने पर हंगामा हो गया। दोनों पक्षों में झगड़े के बाद सुमित ने कोतवाली थाने में शिकायत दे दी, वहीं एमबीबीएस के छात्र दीपेन्द्र शर्मा ने भी मामले में सुमित व उसके साथियों के खिलाफ बिना अनुमति कार्यक्रम में दाखिल होकर छात्राओं से अभद्रता, मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
अनुशासन कमेटी को शिकायत
प्रकरण में एमबीबीएस के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज की स्थायी अनुशासन समिति को भी शिकायत की। इसमें पैरामेडिकल छात्र सुमित कुमार, रजनीश एवं राहुल के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। शिकायत में बताया कि तीनों छात्रों ने छात्राओं से छेड़छाड़, वीडियो बनाने के साथ मारपीट व अनुचित व्यवहार किया। कमेटी की सोमवार को बैठक बुलाई गई है।
ये भी पढ़े...होटल कर्मचारियों के बयानों में IAS-IPS ‘नामजद’
Published on:
18 Jun 2023 05:12 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
