
नकाबपोश ने पत्थर से हमला कर व्यापारी से की लूटपाट,नकाबपोश ने पत्थर से हमला कर व्यापारी से की लूटपाट,नकाबपोश ने पत्थर से हमला कर व्यापारी से की लूटपाट
अजमेर. स्टेशन रोड पर बुधवार रात मोबाइल प संचालक पर जानलेवा हमलाकर लूट की वारदात अंजाम देने का मामला सामने आया है। नकाबपोश ने व्यापारी पर पत्थर से हमला कर लहूलुहान करने के बाद गल्ले से नकदी निकालकर फरार हो गया। पीडि़त ने क्लॉक टावर थाने में रिपोर्ट दी, जबकि स्टेशन रोड के व्यापारियों ने एलिवेटेड रोड के नीचे गश्त व स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है।
धोलाभाटा निवासी विनोद कुमार की स्टेशन रोड पर नॉवल्टी रेडियो एण्ड मोबाइल्स के नाम से शॉप है। बुधवार रात साढ़े 8 बजे विनोद घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान नकाबपोश दुकान में दाखिल हुआ। उसने उससे इशारे में रुपयों की डिमांड की। उसे बाहर निकलने का इशारा किया तो आरोपी ने विनोद के सिर में पत्थर दे मारा। आरोपी ने उसे नीचे गिराकर पत्थर के वार से लहूलुहान कर दिया। खून ज्यादा निकलने से विनोद को चक्कर आ गए, जबकि आरोपी नकाबपोश गल्ले रकम लेकर फरार हो गया। घायल विनोद को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी मिल गई।
अंधेरे के चलते वारदात
स्टेशन रोड व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि वारदात स्टेशन रोड पर अंधेरे के चलते पेश आई। जब से एलिवेटेड रोड बना है स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात में अंधेरा रहता है। इसके अलावा पुलिस की गश्त व्यवस्था भी नहीं के बराबर है। इससे व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पनप रही है।
नशेडि़यों का लगा रहता है जमावड़ा
व्यापारियों ने बताया कि स्टेशन रोड पर मार्टिण्डल ब्रिज के पास शाम को बड़ी संख्या में नशेड़ी जमावड़ा लगाए खड़े रहते हैं। जो कभी राहगीर तो कभी व्यापारियों को लूटपाट, छीना-झपटी का शिकार बनाते हैं। शहर में सक्रिय असामाजिक तत्वों व खानाबदोशों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए।
Published on:
12 Jan 2024 06:11 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
