
खदान में भराकर ऊपर से गिरी आफत, श्रमिक की मौत,खदान में भराकर ऊपर से गिरी आफत, श्रमिक की मौत,खदान में भराकर ऊपर से गिरी आफत, श्रमिक की मौत
अजमेर.
खनन विभाग के ऑफिस के पीछे बंदियां में रविवार शाम पत्थर की खदान ढहने से एक श्रमिक की मौत हो गई। साथी श्रमिक उसको मलबे से निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। खास बात यह रही कि अस्पताल में सड़क दुर्घटना में जख्मी होना बताया गया। सिविल लाइन्स थाना पुलिस पहुंची तो दुर्घटना का सच सामने आया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम को जयपुर रोड बंदियां गांव में पत्थर की खदान से मलबा ढह गया। यहां पर काम कर रहे श्रमिक सरवाड़ शेरगढ़ हाल नई आरपीएसपी के पीछे निवासी शंकरलाल भील पत्थर के मलबे में दब गया। उसको साथी श्रमिकों मलबे से निकलाकर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना पर सिविल लाइन्स थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
ट्रोला खाली करते दबा!
शंकरलाल भील को अस्पताल लेकर पहुंचे रणजीतसिंह व अन्य ने अस्पताल में बजरी खाली करने के दौरान का ट्रोला पलटने से जख्मी होने की जानकारी दी। पुलिस पड़ताल में जुटी है कि शंकरलाल भील ट्रेक्टर का चालक है या खदान का श्रमिक है।
खदान पर मिला खून
पुलिस ने बंदिया स्थित छोटूसिंह रावत की पत्थर की खदान का मौका देखा। छोटूसिंह ने पुलिस को बताया कि खदान की लीज उसकी मां के नाम से है। पुलिस को घटनास्थल पर खून और मलबे में मृतक के जूता दबा मिला है।
इनका कहना है...
खदान में मलबा ढहने से श्रमिक की मौत हुई है। शव को मोर्चरी में रखवाया है।
दलबीर सिंह, थानाप्रभारी सिविल लाइन्स
Published on:
05 Jun 2023 12:33 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
