अजमेर. क्रिश्चियनगंज पुलिस चौकी के पास रविवार रात दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले। झगड़े में दोनों पक्ष के तीन जने जख्मी हो गए।
पुलिस के अनुसार रात 11 बजे होटल मानसिंह के सामने कार व बाइक सवार युवकों में कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया। कार सवार नागौर परबतसर हाल अरावली होम्स निवासी मनीष चौधरी परिवार के साथ था। वाहन को साइड देने को लेकर हुए दोनों पक्षों में विवाद हो गया। कार सवार महिला व राहगीर ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। झगड़े में कार सवार मनीष चौधरी व दाता नगर निवासी विश्वजीत गुर्जर व उसका दोस्त रातीडांग निवासी योगेश कुमार राठौडि़या जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस लहूलुहान मनीष, विश्वजीत और योगेश को जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

गफलत में हुआ झगड़ा
झगड़े के बाद दोनों पक्ष के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में दोनों पक्षों को गफलत में झगड़े का आभास हुआ, हालांकि दोनों पक्ष ने देर रात तक मामले में शिकायत नहीं दी। विश्वजीत का कहना कि वह बीच-बचाव में आया था, लेकिन उसके सिर में लठ मार दिया। तब उनका झगड़ा हुआ, जबकि मनीष का कहना है कि दोनों युवकों ने उनकी कार के सामने बाइक लगाकर मारपीट की। पुलिस ने मामले की पड़ताल में जुटी है।
