
RBSE 12th Arts Result 2022: जारी हुआ बारहवीं कला का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का बारहवीं कला वर्ग का परिणामअपेक्षाकृत सामान्य रहा है। वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं प्रभावित रही थीं। इस बार विषयवार परीक्षाएं सामान्य ढंग से हुईं। कला वर्ग में 98.15 प्रतिशत परिणाम के साथ जैसलमेर टॉप रहा है। जबकि 97.78 प्रतिशत के साथ सीकर द्वितीय, तथा 97.46 प्रतिशत के साथ सिरोही जिला तृतीय रहा है। जबकि 93.82 प्रतिशत के साथ धौलपुर जिला सबसे फिसड्डी साबित हुआ है।
विज्ञान के जिलेवार परिणाम (प्रतिशत में)
अजमेर-95.13
अलवर- 96.33
बांसवाड़ा-94.28
बाडमेर-97.00
भरतपुर-96.63
भीलवाड़ा-96.35
बीकानेर- 96.57
बूंदी-96.73
चित्तौडगढ़-96.32
चूरू-96.69
डूंगरपुर-97.11
जयपुर-96.53
जैसलमेर-98.15
जालौर-97.14
झुंझुनूं-96.37
झालावाड़-96.54
जोधपुर- 96.34
कोटा-96.26
नागौर-97.33
पाली-95.63
सवाईमाधोपुर-94.16
सीकर-97.78
सिरोही-97.46
श्रीगंगानगर-95.79
टोंक-96.61
उदयपुर-94.11
धौलपुर-93.82
दौसा-97.11
बारां- 96.91
राजसमंद-96.69
हनुमानगढ़- 96.63
करौली-95.64
प्रतापगढ़-95.02
Rajasthan Board RBSE 12th Arts Result 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने बारहवीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष और माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रशासक एल .एन .मंत्री ने सोमवार दोपहर 12.15 बजे शिक्षा बोर्ड कार्यालय में कंप्यूटर पर बटन दबाकर परिणाम जारी किया। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.gov.inपर देखा जा सकेगा।
मंत्री ने बताया कि कला वर्ग का परिणाम 96.33 रहा है। इसमें छात्राओं का परिणाम 97.21 तथा छात्रों का 95.44 प्रतिशत रहा है सीनियर सैकंडरी कला वर्ग में 6,52,610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4058 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनका परिणाम जारी कर दिया गया है। मालूम हो कि शिक्षा बोर्ड ने 1 जून को सीनियर सैकंडरी विज्ञान औंर वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी कर दिया था।
Published on:
06 Jun 2022 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
