26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Recruitment Trend: आरएएस और आरपीएस के बाद तहसीलदार सेवा पहली पसंद…

60 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी आरएएस और आरपीएस के बाद सेवा प्राथमिकता क्रम में राजस्थान तहसील सेवा को ज्यादा महत्व दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
RAS recruitment 2021

RAS recruitment 2021

रक्तिम तिवारी/अजमेर.

राज्य के अभ्यर्थियों का राजस्थान तहसीलदार सेवा के प्रति लगाव बना हुआ है। राजस्थान लोक सेवा आयोग की पिछली आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्तियों में यह ट्रेंड देखने को मिल रहा है। करीब 60 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी आरएएस और आरपीएस के बाद सेवा प्राथमिकता क्रम में राजस्थान तहसील सेवा को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। तहसील सेवा से पदोन्नत होकर त्वरित आरएएस बनना इसकी मूल वजह है।

कार्मिक विभाग से राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा अभ्यर्थना मिलती है। राज्य सेवा में आरएएस, आरपीएस, लेखा, बीमा, उद्योग, वाणिज्यिक और अन्य विभाग शामिल हैं। जबकि अधीनस्थ सेवा में राजस्थान तहसीलदार सेवा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और अन्य सेवाएं शामिल हैं।

यूं भरते हैं सेवा प्राथमिकता क्रम....
पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी आवेदन में सबसे पहले राज्य सेवा के तहत राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) को रखते हैं। दूसरे नम्बर पर राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) भरते हैं। फॉर्म में तीसरे नम्बर पर अधीनस्थ सेवा के तहत राजस्थान तहसीलदार सेवा को रखते हैं। इसके बाद वे परिवहन, वाणिज्यिक, लेखा सेवा, सहकारिता और अन्य सेवा को प्राथमिकता देते हैं।

तहसीलदार सेवा यानि पदोन्नति पक्की...
60 प्रतिशत से ज्यादा पुरुष और महिला आवेदक राजस्थान तहसीलदार सेवा को प्राथमिकता देते हैं। आवेदक जानते हैं, कि प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार के अंकों के आधार पर टॉपर्स को आरएएस एवं आरपीएस के पदों पर नियुक्तियां मिलती हैं। राजस्थान तहसीलदार सेवा (आरटीएस )भविष्य में त्वरित ' पदोन्नतिÓ पाने का बेहतरीन जरिया होती है। आरएएस एवं आरपीएस में चयन से वंचित अभ्यर्थी आरटीएस के तहत सीधा नायब तहसीलदार बनता है। साथ ही 10 से 12 साल में पदोन्नति (संतोषजनक सेवा होने पर) पाकर तहसीलदार और इसके बाद आरएएस बन जाता है।

फील्ड जॉब का चार्म!
तहसीलदार सेवा को प्राथमिकता देने की बड़ी वजह फील्ड जॉब का चार्म भी होती है। अभ्यर्थी चयन होने पर नायब तहसीलदार और पदोन्नत होकर तहसीलदार बनते हैं। इसके बाद पदोन्नत होकर आरएएस बनते हैं। आयोग सदस्य डॉ. शिवसिंह राठौड़ की मानें तो प्रत्येक अभ्यर्थी सेवा प्राथमिकता व्यक्तिगत रुचि अनुसार तय करता है। फील्ड जॉब में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी आरएएस, आरपीएस, तहसीलदार और अन्य सेवा में आवेदन करते हैं।

2012 से 2021 तक पद (तहसीलदार सेवा)
आरएएस भर्ती 2012: 85
आरएएस भर्ती 2013: 40
आरएएस भर्ती 2016: 210
आरएएस भर्ती 2018:130
आरएएस भर्ती 2021: 101
क्या कहते हैं अभ्यर्थी
तहसीलदार सेवा में पदों की संख्या भी अच्छी रहती है। साथ ही फील्ड जॉब करने की इच्छा पूरी होती है।
मौर कंवर, आरएएस 2018 में चयनित
पिछली अधिकांश भर्तियों के आवेदन में आरटीएस को अभ्यर्थी सर्वाधिक तवज्जो देते रहे हैं। बाद में पदोन्नत होकर आरएएस बनना सबसे बड़ी वजह है।
अभिषेक कुमार, आरएएस 2016 अभ्यर्थी

फैक्ट फाइल (आयोग के मुताबिक अनुमानित)
2013: परीक्षा में बैठे-1 लाख 71 हजार 571
तहसीलदार सेवा में आवेदन-50 हजार से ज्यादा
2016: परीक्षा में बैठे- 3 लाख 3 हजार 721
तहसीलदार सेवा में आवेदन-1.50 लाख
2018: परीक्षा में बैठे-3 लाख 76 हजार 762
तहसीलदार सेवा में आवेदन-करीब 1.90 लाख