28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुद हटा लें…नहीं तो प्रशासन हटाएगा मार्ग में आ रहे अवरोध

नसियां से महावीर सर्किल के मार्ग में आ रहे अवरोध हटेंगे - एलिवेटेड रोड के नीचे यातायात सुगम करने की कवायद- निगम ने संपत्ति मालिकों को दी हिदायत एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने के बावजूद ट्रैफिक जाम के 'राजस्थान पत्रिका' में सिलसिलेवार प्रकाशित समाचारों और मौके पर आमजन, वाहन चालकों व राहगीरोंं को हो रही परेशानी के हालात के बाद समस्या से निजात के लिए प्रशासनिक हलके में हलचल नजर आई है।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jun 04, 2023

खुद हटा लें...नहीं तो प्रशासन हटाएगा मार्ग में आ रहे अवरोध

खुद हटा लें...नहीं तो प्रशासन हटाएगा मार्ग में आ रहे अवरोध

अजमेर. एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने के बावजूद ट्रैफिक जाम के 'राजस्थान पत्रिका' में सिलसिलेवार प्रकाशित समाचारों और मौके पर आमजन, वाहन चालकों व राहगीरोंं को हो रही परेशानी के हालात के बाद समस्या से निजात के लिए प्रशासनिक हलके में हलचल नजर आई है। समस्या समाधान के प्रथम चरण में मुख्य मार्ग से सड़क चौड़ाई की नापजोख होने के बाद मार्ग में आने वाले अवरोधों को हटाया जाकर सड़क को चौड़ा किया जाएगा।इनसे रुक रही राह

खाईलैंड व नसियां की दीवार के पास हैरिटेज लाइट के लगाए गए पोल के सीमेंट के अवशेष हटाने हैं। कमेटी की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट में नाली को पक्का करने के प्रस्ताव शामिल हो सकते हैं। निगम प्रशासन ने भी इन संपत्तियों के दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। कुछ भवन मालिकों को उनके अतिक्रमण या सेटबैक में बने अस्थायी-स्थायी निर्माण को हटाने को भी कहा गया है।यह हैं प्रमुख उपाय

अ- निजी संपत्तियों के भाग का अधिग्रहणसोनीजी की नसियां के सामने गंज सर्किल की ओर जाने वाले भवनों के आगे के कुछ हिस्सों को हटाया जाना प्रस्तावित है। इन भवनों को 4 से 6 फीट तक पीछे हटाने को लेकर नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है। संपत्ति मालिकों से दस्तावेज मांगे हैं। नियमानुसार सेटबैक आदि की जांच की जा रही है। कुछ संपत्ति मालिकों की संपत्ति के सड़क से पीछे हटाया जाएगा।

ब- सरकारी विभागों से होगी वार्ताअगले चरण में नसियां के सामने बीएसएनएल व डाक विभाग की चार दीवारी को आठ से दस फीट पीछे किया जाना प्रस्तावित है। जिससे गंज सर्किल से आगरा गेट तक मार्ग सुगम व यातायात निर्बाध हो सकेगा।

स- पानी की राइजिंग लाइन हटेगंज सर्किल पर जलदाय विभाग की मेन राइजिंग लाइन से यातायात बाधित होने के बावजूद इस पर कोई गौर नहीं किया जा रहा। यह इस क्षेत्र में बड़ी समस्या है। जिससे महावीर सर्किल की ओर आने वाला व नसियां-आगरा गेट की ओर जाने वाला यातायात दिनभर प्रभावित होकर जाम लगता रहता है। प्रशासन द्वारा इस पर फिलहाल कोई गौर नहीं किया जा रहा। जबकि इस लाइन को शिफ्ट किए जाने पर यातायात सुगम होगा।

द- डामरीकरण या सीसी वर्क से हो कारपेटिंगआगरा गेट से महावीर सर्किल तक दोनों ओर की अभी ऊबड़-खाबड़ पड़ी सड़क पर डामरीकरण और लेवलिंग कर दिए जाने से मार्ग सुगम हो जाएगा। जिससे तेजी और सुगमता से वाहन गुजर सकेंगे। इससे उनके रियल पासिंग टाइम में कमी आने के साथ ही कम समय के स्लॉट में ज्यादा वाहन गुजरने से ट्रैफिक स्मूद होने से आगरा गेट तक जाम नहीं लगेगा।