13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी देखिए ये जुगाड़ टेक्नोलॉजी, यूं चिपकाई जाती है हमारे यहां रोड

सड़क के बीच के करीब 6 इंच मोटे जॉइंट पर मामूली डामर लगा कर उसे टेपर शेप दे दिया।

2 min read
Google source verification
road construction rule ignore

road construction rule ignore

शास्त्री नगर रोड स्थित रामभवन के पास अधूरा सड़क निर्माण पिछले करीब डेड़ माह से लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। यहां सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार की ओर से धीमे सड़क निर्माण के चलते कई दिनों तक यातायात प्रभावित हो रहा है।

लोगों का कहना है कि पहले निर्माण कार्य में करीब 15 दिन तक मुख्य मार्ग अवरुद्ध रखा। अब काम को अधूरा छोड़ दिया है। नवनिर्मित सीसी रोड की ऊंचाई अधिक होने की शिकायत करने के बाद इसे कई दिनों तक यूं ही छोड़े रखा। इससे दुपहिया व छोटे वाहन ठोकर लगने से असंतुलित हो जाते हैं। अभी तक डामर सड़क व सीसी रोड सड़क का लेवल नहीं मिलाया गया है जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है वहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई हैं।

समस्या का स्थायी समाधान नहीं

राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग हरकत में जरूर आया लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया। ठेकेदार ने सीसी रोड व डामर सड़क के बीच के करीब 6 इंच मोटे जॉइंट पर मामूली डामर लगा कर उसे टेपर शेप दे दिया। इससे वाहनों के पहियों को ठोकर नहीं लगे व वाहन यहां से गुजरने पर उछले नहीं।

जॉइंट सीसी रोड बनाना ही विकल्प

क्षेत्रवासियों का कहना है कि टेपर करने के लिए लगाया डामर कई जगह से उखडऩे लगा है कुछ समय बाद वही परेशानी फिर से पैदा हो जाएगी। जब तक जवाहर स्कूल की ओर जाने वाले मार्ग पर अधूरी सीसी रोड का जॉइंट नवनिर्मित सड़क से नहीं किया जाएगा इस समस्या का निदान नहीं हो सकेगा। फिलहाल यहां से यातायात गुजरने में भी दुर्घटना की आशंका रहती है। सड़क असमतल होने के कारण यहां वाहन धीमे गुजरते हैं जिससे जाम लगना रोजाना की बात हो गई है। विभाग ने इस संबंध में अब तक ठेकेदार को कोई प्रभावी निर्देश नहीं दिए हैं।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

मामले को लेकर राजस्थान पत्रिका ने समाचार प्रकाशित किया था। वाहनों के इस असमतल स्थान से गुजरने की परेशानी को प्रमुखता से उजागर किया था। इसके बाद जिम्मेदारों ने सीसी रोड व डामर के जॉइंट को डामर छर्रा लगा कर टेपर आकार देने की कोशिश की लेकिन यहां अब भी यातायात प्रभावित रहता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।