
rpsc exam 2021
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में 18 फरवरी से सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंज अधिकारी (वन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2018 प्रारंभ होगी। परीक्षा 26 फरवरी तक कराई जाएगी। आयोग ने वेबसाइट पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना पड़ेगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, एक फोटो और मूल पहचान पत्र साथ रहना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थियों को प्रत्येक ऐच्छिक विषयों के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र साथ लाना होगा।
इन विषयों के होंगे पेपर
सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, पर्यावरण विज्ञान, गणित और सांख्यिकी, जूलॉजी, बॉटनी, एग्रीकल्चर, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और वेटेनेरी साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन/साइंस और कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, हॉर्टीकल्चर, फॉरेस्ट्री, जियोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री और केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग
गांधी परिवार का है राजस्थान से खास कनेक्शन..
अजमेर. सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को अजमेर आएंगे। राहुल 2 घंटा 40 मिनट तक किशनगढ़, सुरसुरा-रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली-सभा में रहेंगे। गांधी परिवार का राजस्थान और अजमेर संभाग से खास कनेक्शन रहा है। यह आजादी के समय से अब तक बरकरार है।
देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने राजस्थान में नागौर जिले से ही पंचायती राज की स्थापना की थी। नेहरू अजमेर, जयपुर सहित कई शहरों में नियमित आते रहे थे। उनके बाद राहुल की दादी इंदिरा गांधी का राजस्थान से खास लगाव रहा। इंदिरा ने प्रधानमंत्री रहते हर साल ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर भेजीं। वे कई बार जियारत के लिए भी अजमेर आईं। राहुल के पिता राजीव गांधी भी राजस्थान और अजमेर से जुड़े रहे। प्रधानमंत्री बनने के बाद राजीव 1985 में अजमेर-पुष्कर दौरे पर आए थे। तब उन्हें राजस्थानी परम्परानुसार चूंदड़ी का साफा पहनाया गया था।
Published on:
13 Feb 2021 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
