10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC Ajmer: आरपीएससी में अब लेना होगा कंप्यूटर पास, वरना नहीं मिलेगी एन्ट्री

पेपर लीक मामले के बाद सख्ती, आने-जाने की एंट्री का रहेगा रिकॉर्ड । आगंतुकों को स्वागत कक्ष वाले गेट से ही प्रवेश मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC Ajmer: Computer pass compulsory for visitors in RPSC campus

RPSC Ajmer: Computer pass compulsory for visitors in RPSC campus

राजस्थान लोक सेवा आयोग में प्रवेश प्रक्रिया बदल जाएगी। आगंतुकों को कंप्यूटर से बने पास से ही प्रवेश दिया जाएगा। उनके वापस लौटने पर फिर से कम्प्यूटर पर टाइम एंट्री होगी। आगंतुकों को स्वागत कक्ष वाले गेट से ही प्रवेश मिलेगा।

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा-2022 के पेपर लीक और आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सहित शेरसिंह मीणा और अन्य की मिलीभगत के बाद आयोग की किरकिरी हुई है। इसके चलते सुरक्षा में अहम बदलाव किए जा रहे हैं। सचिव रामनिवास मेहता ने गुरुवार को आयोग के स्वागत कक्ष की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने प्रवेश संबंधित नवाचार के निर्देश प्रदान किए। आयोग में स्वागत कक्ष के अलावा मेनगेट से भी प्रवेश मिल जाता था। लेकिन अब व्यवस्थाओं को बदला जा रहा है।

यह व्यवस्था होगी शुरू

-स्वागत कक्ष पर पहुंचकर बताना होगा नाम-संबंधित कार्मिक, अधिकारी, सचिव और अन्य से ली जाएगी सहमति

-आगन्तुक का नाम, पता, मोबाइल नम्बर होगा कंप्यूटर में दर्ज-आगंतुक को पहचान के लिए देना होगा आईडी प्रूफ

- कम्प्यूटराज्ड पास से मिलेगी एन्ट्री-वापस लौटने पर कंप्यूटर में नोट होगी टाइमिंग

अब तक ये था सिस्टम

आयोग परिसर में आगंतुक स्वागत कक्ष पर पहुंचते हैं। यह ज्ञापन देने अथवा परिणाम, आवेदन में कोई तकनीकी त्रुटि,कोर्ट केस अथवा अन्य मामलों के लिए आते हैं। जिस व्यक्ति से मिलना है,उसका नाम बताते थे। सम्बन्धित व्यक्ति या अधिकारी की सहमति स्वागत कक्ष पर बैठा कार्मिक फोन के जरिए लेता था। इसके बाद व्यक्ति का नाम एन्ट्री कर अंदर भेजता था। वापसी में उसकी कोई एन्ट्री नहीं की जाती थी।

फैक्ट फाइल

1949 में स्थापित हुआ आयोग200 से 500 लोग आते हैं रोजाना

1 अध्यक्ष, 7 सदस्यीय है आयोग300 से ज्यादा कार्मिक-अधिकारी