अजमेर.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी (food security officer) (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2019 में शामिल अभ्यर्थी गुरुवार से अभ्यर्थी ऑनलाइन संशोधन (online correction) में जुट गए। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को फार्म में रही त्रुटियों में ऑनलाइन संशोधन की सुविधा दी है।
Read More: मतपत्र में निकले दस रुपए के नोट को देख, किसने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती संवीक्षा परीक्षा 25 नवंबर को अजमेर जिला मुख्यालय पर हुई थी। अभ्यर्थी 4 दिसंबर तक नाम, परीक्षा केन्द्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन (online) कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को ई-मित्र (e-mitra)/ऑन लाईन बैंकिंग (online banking) के माध्यम से तीन सौर रुपए शुल्क जमा कराना जरूरी होगा। अभ्यर्थियों को केवल ऑन लाईन संशोधन का विकल्प मिलेगा। ऑफ लाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
Read More: CRIME: जरा सा पत्थर मारना पड़ा महंगा, नहीं मालूम था होगा ये हाल
पढ़ें यह खबर भी
आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण से होगा लाभ
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (garib nawaz dargah)की दरगाह के दीवान जैनुअल आबेदीन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। उन्होंने गरीब नवाज के उर्स और पुष्कर मेले के लिए 5-5 करोड़ रुपए देने की मांग की।दीवान जैनुअल आबेदीन ने कहा कि ख्वाजा साहब के उर्स और अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में लाखों जायरीन- श्रद्धालु आते हैं।
Read More: मौसम ने खाया पलटा, बरसात के साथ गिरे ओले
इनके लिए पर्याप्त सुविधाएं और संसाधन के लिए बजट बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से दोनों मेलों के लिए 5-5 करोड़ रुपए आवंटित करने का आग्रह किया। इस दौरान तीन सौ लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इसमें डीडवाना, नागौर, अजमेर सहित अन्य क्षेत्र के लोग शामिल थे।
Read More: केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड का नवीन डिवीजन कार्यालय अजमेर में खोलें
आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण (EWS reservation) से लाभदरगाह दीवान ने कहा कि आर्थिक पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने से प्रदेश के युवाओं को लाभ होगा। गहलोत सरकार ने इसमें सम्पत्ति को शामिल नहीं किया है। यह संबंधित वर्गों के लिए रोजगार के नए अवसर देगा।