RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री- 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके लिए 6.97 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
अजमेर. RPSC : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस प्री- 2023 का आयोजन 1 अक्टूबर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगा। इसके लिए 6.97 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी रविवार को एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त की जा सकेगी। प्रवेश-पत्र परीक्षा से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा में चीटिंग-पेपर आउट में संलिप्तता पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित करने के साथ ही संपत्ति कुर्क कर जब्त की जाएगी।
इतने जिलों में होगी परीक्षा
- 905 पदों पर होगी भर्ती
- 06 लाख 97 हजार 51 आवेदन
- 2,000 से होंगे परीक्षा केंद्र
- 46 से ज्यादा जिलों में होगी परीक्षा
- 05 विकल्प मिलेंगे ओएमआर शीट में