आयोग ने आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) में 43 सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की सांख्यिकी अधिकारी (आयोजना विभाग) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है। अभ्यर्थी शनिवार रात 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने आयोजना विभाग (आर्थिक एवं सांख्यिकी) में 43 सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद आयोग परीक्षा तिथि जारी करेगा।
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए होगा। ओबीसी, एमबीसी और ईब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों के लिए शुल्क 250 रुपए, एससी/एसटी, नि:शक्तजन और 2.50 लाख से कम वार्षिक आय वाले आवेदकों को 150 रुपए शुल्क देना होगा। प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ आधार पर होगी।
निकली सुर्ख धूप, मौसम में हल्की ठंडक
अजमेर. अक्टूबर के पहले दिन बौछारों से भिगाने वाले बादल शनिवार को आसमान में नहीं दिखे। शहर में सुर्ख धूप निकली। मौसम में हल्की ठंडक बनी रही। अधिखत तापमान 31.0 और न्यूनतम 24.8 डिग्री दर्ज हुआ।
पिछले एक पखवाड़े से मंडराने वाली बादलो की टुकडिय़ां नजर नहीं आई। सुबह 7.10 बजे सूरज ने चटख धूप बिखेरी। लगातार बरसात और हवा के कारण मौसम में हल्का ठंडापन रहा।