
rpsc sr.teacher exam 2018
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में रविवार से वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत प्रतियोगी परीक्षा-2018 की शुरुआत हुई। प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई। सामान्य ज्ञान के पेपर में 59.84 और सामाजिक विज्ञान के पेपर में 55.73 प्रतिशत अभ्यथी शामिल हुए।
सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर अलग-अलग समूह में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक परीक्षा कराई गई। सामान्य ज्ञान के पेपर में 92 हजार 132 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 55 हजार 128 उपस्थित रहे। सामाजिक विज्ञान विषय के पेपर में पंजीकृत 50 हजार 531 में से 28 हजार 161 अभ्यर्थी शामिल हुए। मालूम हो कि वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत प्रतियोगी परीक्षा 20 फरवरी तक चलेगी।
यह रही संभागवार उपस्थिति
अजमेर- सामान्य ज्ञान : उपस्थित-6502, अनुपस्थित-4331 (60.02), सामाजिक विज्ञान: उपस्थित-2591, अनुपस्थित-3944 (39.65)
भरतपुर- सामान्य ज्ञान : उपस्थित-3617, अनुपस्थित-2438 (59.74), सामाजिक विज्ञान: उपस्थित-1644, अनुपस्थित-1256 (56.69)
बीकानेर- सामान्य ज्ञान : उपस्थित-6993, अनुपस्थित-5322 (56.78), सामाजिक विज्ञान: उपस्थित-4074, अनुपस्थित-3029 (57.36)
जयपुर- सामान्य ज्ञान : उपस्थित-25,109, अनुपस्थित-17321 (59.18), सामाजिक विज्ञान: उपस्थित-12816, अनुपस्थित-9671 (56.99)
जोधपुर- सामान्य ज्ञान : उपस्थित-5648, अनुपस्थित-3514 (61.65), सामाजिक विज्ञान: उपस्थित-3531, अनुपस्थित-2400 (59.53)
कोटा- सामान्य ज्ञान : उपस्थित-4303, अनुपस्थित-1632 (72.50), सामाजिक विज्ञान: उपस्थित-2011, अनुपस्थित-819 (39.65)
उदयपुर- सामान्य ज्ञान : उपस्थित-2956, अनुपस्थित-2446 (54.72), सामाजिक विज्ञान: उपस्थित-1494, अनुपस्थित-1251 (54.43)
Published on:
17 Feb 2019 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
