29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण संरक्षण आज की महत्ती आवश्यकता

विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर रविवार को शहर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। लाॅयंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वैशालीनगर स्थित सागर विहार में आभा गांधी के सहयोग से ट्री गार्ड सहित पौधे लगाए गए।

less than 1 minute read
Google source verification
पर्यावरण संरक्षण आज की महत्ती आवश्यकता

पर्यावरण संरक्षण आज की महत्ती आवश्यकता

अजमेर.

विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर रविवार को शहर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। लाॅयंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वैशालीनगर स्थित सागर विहार में आभा गांधी के सहयोग से ट्री गार्ड सहित पौधे लगाए गए।

मुख्य अतिथि उपप्रांतपाल द्वितीय रामकिशोर गर्ग ने कहा कि स्वच्छ एवं शुद्ध वायु के लिए अधिकाधिक पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षित रख सकते हैं। क्लब सचिव सुनील शर्मा, राजेंद्र गांधी, प्रतिभा विश्वा, रीना श्रीवास्तव, जे. के. जैन, जाग्रति केवलरमानी, राजकुमारी पांडे आदि मौजूद रहे।

करेंगे पौधे वितरित, निकालेंगे रैली

विश्व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को शहर में कई कार्यक्रम होंगे। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव वरदान भवन द्वारका नगर गली नंबर चार में सुबह 8 बजे पौधे वितरित होंगे। यह जानकारी सेवा केंद्र संचालिका रूपा ने दी।

शास्त्री नगर सेवा केंद्र पर शाम 5 बजे रैली निकाली जाएगी। माय क्लीन स्कूल संस्थान और अन्य संस्थानों के तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता, पौधरोपण व अन्य कार्यक्रम होंगे। महासचिव सुरेश माथुर ने बताया कि सुबह 6.15 बजे आनासागर चौपाटी से साइकिल रैली निकाली जाएगी। सेवन वंडर्स के पीछे पाथवे के समीप पौधरोपण व पोस्टर प्रतियोगिता होगी।

1201 पशु चिकित्सा संस्थानों में पौधरोपण आज

पर्यावरण दिवस पर सोमवार को संभाग के 1201 पशु चिकित्सा संस्थानों में पौधरोपण किया जाएगा। अतिरिक्त निदेशक डॉ. नवीन परिहार ने बताया कि वे वर्ष 1996 से लगातार प्रतिदिन एक पौधा लगा रहे हैं। जीवन पर्यन्त पौधरोपण कार्यक्रम जारी रहेगा।

सोमवार सुबह 10 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र में पौधरोपण होगा। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, अतिरिक्त कलक्टर देविका तोमर व अन्य मौजूद रहेंगे। शहर में आनासागर चौपाटी पर पौधरोपण होगा।