आनासागर झील के एक हिस्से को मिट्टी से पाट दिया गया, नियमानुसार झील में मिट्टी भराव व निर्माण नहीं करवा सकते खातेदार
अजमेर. आनासागर झील संरक्षण को लेकर अधिकारियों एवं जिला प्रशासन की ओर से बरती गई लापरवाही एवं अनदेखी के चलते कुछ लोगों ने झील के किनारे मिट्टी का भराव करवा दिया। पिछले 15 दिनों में भी प्रशासन भरी गई मिट्टी को खाली नहीं करवा पाया।आनासागर झील के नो कंस्ट्रक्शन जोन एवं झील के डूब क्षेत्र में बीते पखवाड़े मिट्टी, मलबे का कुछ जगह भराव कर झील को पाटने का काम किया गया। ट्रेक्टर-ट्रॉलियां लगाकर लेक फ्रंट एवं विश्रामस्थली के आगे कथित खातेदार की ओर से मिट्टी का भराव किया गया। इसमें खातेदार ने हाईकोर्ट के स्टे का हवाला देकर लगातार भरती करवा ली। बाद में राजस्थान झील संरक्षण प्राधिकरण के निर्देश पर नगर निगम के एक्सईएन नाहर सिंह ने मिट्टी हटाने के मौखिक निर्देश संबंधित खातेदार को देकर इतिश्री कर ली। संबंधित खातेदार ने कुछ मिट्टी की ढेरियां हटाने का दिखावा कर दिया। जबकि यहां 5 से 6 फीट ऊंचाई तक करीब 800 से 1000 गज में मिट्टी व मलबा भर जगह को समतल कर दिया गया।
अवकाश के दौरान डाली मिट्टी
गौरव पथ पर जी मॉल के पीछे झील में बने भवन व संचालित रेस्टोरेस्ट के बाहर भी दीपावली अवकाश के दौरान डाली गई मिट्टी को नहीं हटाया गया।