
Delhi Govt suspends primary school classes due to cold weather
सर्दी की रंगत धीरे-धीरे बढ़ रही है। यूरोप और कश्मीर में बर्फबारी से पारे में गिरावट होनी जारी है। पहाडिय़ों पर सुबह हल्के कोहरे की परत मंडराती नजर आई। सर्द मौसम में लोग शॉल और स्वेटर में लिपटे रहे।
शनिवार दोपहर में धूप में कुछ तीखापन रहा, लेकिन शाम तक फिर ठंडक हो गई। न्यूनतम पारा 11.6 डिग्री रहा। पिछले एक पखवाड़े से रात के तापमान में करीब 5 डिग्री की गिरावट बनी हुई है। इस वर्ष नवम्बर में न्यूनतम तापमान दूसरी बार 11 डिग्री के नीचे पहुंचा है। अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री रहा।
पिछले दिनों का न्यूनतम तापमान
(डि. से. में) 15 नवम्बर : 11.5
16 नवम्बर : 12.5
17 नवम्बर : 12.8
18 नवम्बर : 12.5
19 नवम्बर : 11.6
Published on:
20 Nov 2016 05:50 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
