मानव अधिकार दिवस पर पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज की ओर से रैली निकाल गई
रेली को एडीजे शेखावत ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
READ MORE: आप भी देखना चाहते हैं….तिब्बत महिलाओं का डांस तो, देखिए वीडियो
अजमेर 10 दिसम्बर 2019 मानव अधिकारो से जुडी संस्था पीपुल्स यूनियन फॅार सिविल लिबर्टीज के तत्वावधानएअनेक संगठनो के साथ मिलकर मंगलवार को मानव अधिकारो की सुरक्षा एवं जागृति के लिए दोपहर 4 बजे विशाल रैली का आयोजन किया गया।पीयूसीएल अजमेर इकाई की सचिव सिस्टर केरोल गीता ने बताया कि मंगलवार 10 दिसम्बर को मानव अधिकार दिवस के अवसर पर विशाल रैली जिलाधीश कार्यलय से एडीजे शक्तिसिंह शेखावत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना की जो कि जिलाधीश कार्यालय से प्रारम्भ होकर महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल सावित्री कालेज सिविल लाईन्स बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय नगीना बाग रोड कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी सर्किल होते हुए बजरंगगढ स्थित शहीद स्मारक पर पहुंगी
सभा को पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज के राज्य इकाई के उपाध्यक्ष डीएल त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मानव अधिकारो का हनन किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जायेगा वर्तमान में संविधान एवं न्यायपालिका से लागो का विश्वास समाप्त होता जा रहा है क्यो कि न्याय में विलम्ब हो रहा है।
भटनागर ने कहा कि संविधान में विश्वास रखते हुए सभी धर्म जाति को मानने वालो का समान आदर करना होगा किसी को छोटा बडा नहीं मानना चाहिये उन्होन कहा कि हम एनआरसी का विरोध करते है।अध्यक्ष केशव राम सिंधल एवं पूर्व अध्यक्ष ओण्पीण्रे ने भी सभा को सम्बोधित किया।
रैली में सोफिया कॉलेज की एनएसएस की छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम में रमेश लालवानी, सागर मीणा गरीब नवाज मिशन के जुल्फिकार चिश्ती सोफिया कॉलेज की उप प्राचार्य सिस्टर रानी एग्नेस वह कई कार्यकर्ता मौजूद रहे