
मतपेटियों को स्ट्रॉंग रूम अथवा सीलबंद कमरों में पुलिस पहरे में रखा जाएगा।
जिले के सभी कॉलेज सहित महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में सोमवार को नौजवान अपने 'नेताÓ चुनेंगे। सभी संस्थाओं में सुबह ८ से दोपहर १ बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतपेटियों को स्ट्रॉंग रूम अथवा सीलबंद कमरों में पुलिस पहरे में रखा जाएगा। मतगणना ४ सितम्बर को होगी।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, दयानंद कॉलेज, संस्कृत कॉलेज, श्रमजीवी कॉलेज, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, सोफिया और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव होंगे। कॉलेज और विश्वविद्यालय से करीब १६ हजार विद्यार्थी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए मतदान करेंगे।
जिला प्रशासन-पुलिस मुस्तैद
छात्रसंघ चुनाव के लिए जिला कलक्टर ने विभिन्न कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। इसके अलावा सभी परिसरों के अंदर और बाहरी इलाकों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। विभिन्न थाना प्रभारी और अधिकारी मोबाइल टीम के साथ दौरा करेंगे।
एसपीसीजी जीसीए में व्यवस्था
कॉलेज में कुल २४ मतदान केंद्र होंगे। आटर््स, भूगोल, विज्ञान तथा पी. जी. ब्लॉक में ८६३३ विद्यार्थी मतदान कर सकेंगे। छात्राएं सेंट एन्सलम्स के निकट मुख्य द्वार और छात्र ब्यावर रोड स्थित गेट से प्रवेश और निकास कर सकेंगे।
संस्थाओं में मतदाता
एसपीसी-जीसीए : ८६३३, एमडीएस विश्वविद्यालय-११८६, लॉ कॉलेज-२२९, दयांनद कॉलेज-२३६६, राजकीय कन्या महाविद्यालय-३०५४, सोफिया कॉलेज-२५०० हजार, संस्कृत कॉलेज-९५, श्रमजीवी कॉलेज-चारों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
इनके बीच मुकाबला
दयानंद कॉलेजअध्यक्ष-रामकिशोर सारण (अभाविप), महिपाल कस्वा (एनएसयूआई) उपाध्यक्ष- नीरज कुमार (अभाविप), रिछपाल भींचर (उपाध्यक्ष), महासचिव- भावना शर्मा (अभाविप), वंदना राठौड़ (एनएसयूआई), संयुक्त सचिव- सिमरन कौर (अभाविप), क्षिप्रा कंवर भाटी
राजकीय कन्या महाविद्यालय
अध्यक्ष-मनोरमा त्रिशूल (एनएसयूआई), किरण चौधरी (अभाविप), चेतना तारफरिया, उपाध्यक्ष-सुरमा रावत (अभाविप), कविता गुर्जर (एमएसयूआई), महासचिव-रश्मि जांगिड़ (अभाविप), महिमा शेखावत (एनएसयूआई), प्रियंका चौधरी, सोनम रावत, संयुक्त सचिव-रेणु रावत (एनएसयूआई), शिल्पी गुर्जर (अभाविप), गरिमा सिसोदिया
कक्षा प्रतिनिधि-अंतिमा शर्मा, सुुमन शर्मा, खेमली, कांता रावत, नंदनी गढ़वाल, कीर्ति ओलानिया, सविता तोषनीवाल, पूजा भाटी
राजकीय संस्कृत कॉलेज
अध्यक्ष-आलोक श्रोत्रिय (अभाविप), पूनम जाटव (एनएसयूआई), उपाध्यक्ष-मोना राठौड़ (निर्विरोध निर्वाचत ), महासचिव-समकित जैन (अभाविप), निहारिका कंवर (एनएसयूआई), संयुक्त सचिव-सुरेश कुमार (अभाविप), नंदलाल माली (एनएसयूआई)कक्षा प्रतिनिधि-सुमित शर्मा, मोहित शर्मा
राजकीय लॉ कॉलेज
अध्यक्ष-पवन टाक (अभाविप), मुरली बेनीवाल, उपाध्यक्ष-सुशील कुमावत (अभाविप), दीपक दायमा, महासचिव-अक्षय कुमार गोरा (अभाविप), हिम्मत सिंह सोलंकी, संयुक्त सचिव-देवी सिंह (अभाविप), पप्पूरामकक्षा प्रतिनिधि-चंदा वर्मा
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय
अध्यक्ष- शिव प्रकाश गुर्जर (एनएसयू्आई), अमरचंद जाजड़ा (अभाविप), सुमित्रा कुमारी (निर्दलीय) उपाध्यक्ष-दीपक कुमार मीणा, रविना नागर (अभाविप), बलदेव राम, गणपत रेनीवाल, कल्पना लखन, ओमप्रकाश गोदारा, रामदेव किलक, रविंद्र सिंह रावत, रिछपाल घटियाला, शुभम पारीक, तरुण, राहुल आर्य
महासचिव-रियाज अली (एनएसयूआई), अशोक नैण (अभाविप),अशोक सेन, अक्षित सोनी, महेंद्र कुमार, परमेश्वर दरोगा, रवि धनवानी, संदीप पालडिय़ा, संजय कुमार, शिवाजी पूनियासंयुक्त सचिव- विमलेश कुमार गहरवार (एनएसयूआई), निमिश लालवानी (अभाविप), अमित जाचक, भानुप्रिया, दिनेश जैन, गौरव सोनी, जय कुमार, करण, कार्तिकेय, महेंद्र अजमेरा, मनीष बापेडिय़ा, मनीषा, मनोज कुमार, पंकज रमानी, पियूष परिहार, पूजा टाक, राखी मेघवंशी, रिछपाल, शिवराज सिनेादिया, शुभम, श्वेता चंचल, सन्नी कुमारी, सूरज सिंह रावत, विनोद सैनी
एमडीएस विश्वविद्यालय
अध्यक्ष -चैनाराम चौधरी (अभाविप), मनीष पूनिया (निर्दलीय), उपाध्यक्ष- अवतार सिंह (अभाविप), नमीष जैन, महासचिव-नेहा (अभाविप), अंकुश राजपुरोहित, संयुक्त सचिव-गौरव माथुर (अभाविप), भूपेंद्र सिंह शेखावत
Published on:
27 Aug 2017 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
